सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की तीज

शिव-पार्वती की पूजा कर देर रात तक गाये गीत महिलाओं ने मांगी सुहाग की लंबी उम्र बिहारशरीफ : महिलाओं का पवित्र पर्व हरतालिका तीज गुरुवार को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपनी सुहाग की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना करती है. इस दिन महिलाएं शंकर पार्वती की बालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:20 AM

शिव-पार्वती की पूजा कर देर रात तक गाये गीत

महिलाओं ने मांगी सुहाग की लंबी उम्र
बिहारशरीफ : महिलाओं का पवित्र पर्व हरतालिका तीज गुरुवार को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपनी सुहाग की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की कामना करती है. इस दिन महिलाएं शंकर पार्वती की बालू व मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है. अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी रखती है. ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने इस व्रत को शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए किया था. इस व्रत में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. गुरुवार की संध्या में महिलाएं पूजा अर्चना करेंगी. पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती व उनकी सहेलियों की आकृति बनाती हैं. इस व्रत का पूजन देर रात तक चलता है.
पंडित श्रीकांत शमा बताते हैं कि इस दिन सुहागिन महिलाएं नये वस्त्र पहनकर, मेहंदी लगाकर, सोलह श्रृंगार करती हैं और शुभ मुहूर्त में पूजा प्रारंभ करती है. भगवान शिव व पार्वती की मूर्तियों का पूजन किया जाता है और फिर हरितालिका तीज की कथा सुनती है. इस दिन सुहागिन विशेष रूप से नई साडि़यां व चुडि़या पहनती हैं. इस अवसर पर झूला झूलती हैं तथा शिव पार्वती के गीत गाती हैं.एकंगरसराय. प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में तीज पर्व को लेकर काफी चहल पहल देखी गयी. एकंगरसराय, तेल्हाड़ा, एकंगरडीह, निश्चलगंज, कोशियावां आदि बाजारों में फल, पूजन सामग्री व कपड़े की खरीदारी के लिए काफी भीड़ थी. खासकर साड़ी व फल की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. बाजारों में सड़क के दोनों किनारे फल, फूल एवं पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई थी. तीज को लेकर ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं में होड़ मची रही. सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को उपवास रहकर शाम में भगवान शंकर एवं पार्वती की पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version