11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान डूबा छात्र, मौत

राजगीर : थाना क्षेत्र के नाहुव गांव में शुक्रवार की सुबह आहर में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान नाहुव गांव के ही विकास कुमार के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ प्रेम रंजन के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक अभिनव कुमार शुक्रवार की सुबह अपने […]

राजगीर : थाना क्षेत्र के नाहुव गांव में शुक्रवार की सुबह आहर में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान नाहुव गांव के ही विकास कुमार के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ प्रेम रंजन के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक अभिनव कुमार शुक्रवार की सुबह अपने मां के साथ तीज का गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के पश्चिम स्थित आहर में गया था. प्रतिमा विसर्जन के दौरान उसका पैर फिसल और वह गहरे पानी में चला गया.

पास ही मूर्ति विसर्जन को खड़े अन्य लोगों ने इसे बचाने का कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह लोगों की पकड़ में नहीं आ सका. काफी देर ढूंढने के बाद उसका लाश बरामद किया जा सका. अभिनव कुमार उत्क्रमित हाइस्कूल नाहुव के सातवें कक्षा का छात्र था. विकास कुमार के दो पुत्रों में यह सबसे बड़ा था. उसका एक छोटा भाई आर्यन कुमार है, जो कि सात वर्ष का है. बच्चे की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजीव रंजन ने कहा कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख रुपये मुहैया कराया जायेगा. वहीं पंचायत मुखिया सोनी आंदन ने कबीर अंत्योष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गया. राजगीर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि इसके एक दिन पूर्व अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के खेमजी बिगहा में भी दो चचेरे भाइयों की मौत पइन में डूबने से हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें