बस से गिर कर युवक की मौत
हादसा. छत से पेड़ का टहनी टकरायी, ऊपर बैठा युवक सड़क पर गिरा घटना को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश ओवरलोडिंग के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई बिहारशरीफ : बस कर्मियों की मनमानी की कीमत अक्सर यात्रियों को जान देकर चुकानी पड़ती है. शुक्रवार को इसी तरह का वाकया एक बार फिर सामने आया. […]
हादसा. छत से पेड़ का टहनी टकरायी, ऊपर बैठा युवक सड़क पर गिरा
घटना को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश
ओवरलोडिंग के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई
बिहारशरीफ : बस कर्मियों की मनमानी की कीमत अक्सर यात्रियों को जान देकर चुकानी पड़ती है. शुक्रवार को इसी तरह का वाकया एक बार फिर सामने आया. सरमेरा से पटना जा रही एक बस की छत पर बैठे युवक की मौत सड़क पर गिर जाने से हो गयी. घटना बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मार्ग पर बबुरबन्ना मोहल्ले के पास घटी. बस की छत से गिरते ही युवक की मौत हो गयी़ बस की छत पर दर्जनों यात्री बैठे हुए थे. मृतक की पहचान जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव निवासी विरू यादव के 19 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार के रूप में की गयी है.
पेड़ की टहनी से टकराये थे यात्री
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस की छत पर यात्रा कर रहे दर्जनों यात्री अचानक रास्ते में आये एक पेड़ की टहनी से टकरा गये. घटना के वक्त बस की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. इस हादसे में कई दूसरे यात्री भी बस से गिरते-गिरते बचे. जबकि एक युवक बस से नीचे गिर कर दम तोड़ दिया. बस चालक को इस घटना की खबर तक नहीं लगी. वह उसी रफ्तार में बस को चला रहा था. करीब तीन किलोमीटर आगे जाकर घटना की सूचना दूसरे यात्रियों द्वारा बस के चालक व उपचालक को दी गयी. सूचना के बाद बस का चालक और तेज गति से बस को भगाने लगा.
विभागीय सुस्ती से घटनाओं पर अंकुश नहीं
सड़क पर ओवरलोडेड गाड़ियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इस मामले में परिवहन व पुलिस विभाग की भूमिका सड़क पर शून्य रहती है. विशेष परिस्थिति में ही संबंधित विभाग सड़क पर ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई करती है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से किसी तरह का कोई ऑपरेशन ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ नहीं किया गया है़ उनका दावा है कि अब सड़क पर ओवर लोडेड वाहन नहीं चलती है. जब उन्हें युवक की मौत की जानकारी संवाददाता द्वारा टेलीफोन पर दी गयी तो उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही ओवर लोडेड वाहनों की जांच की गयी,लेकिन किसी तरह का फाइन नहीं काटा गया.