दामाद ने ससुर को मारी गोली, हालत गंभीर

बेटा व बेटी की ससुराल एक ही घर में पतोहू के लिए लेकर आये थे तीजपुजाई करायपरसुराय : बेटे के ससुराल में तीज पूजा लेकर आये अधेड़ को अपने ही दामाद ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:04 AM

बेटा व बेटी की ससुराल एक ही घर में

पतोहू के लिए लेकर आये थे तीजपुजाई
करायपरसुराय : बेटे के ससुराल में तीज पूजा लेकर आये अधेड़ को अपने ही दामाद ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति पटना सिटी के फेकू पासवान बताया गया. बताया जाता है कि पटना के पटना सिटी निवासी फेकू पासवान गुरुवार को तीज व्रत को लेकर अपने बेटे के ससुराल करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव नंदू पासवान के यहां तीज पूजा का सामान लेकर आये थे.
व्रत समाप्ति के बाद शुक्रवार की सुबह जब अपने घर जाने के लिए निकले की उक्त गांव के ही पिपरापाती खंधा के पास पूर्व से घात लगा बैठे दामाद बिंदु पासवान ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया. आनन-फानन में बेटे के ससुराल वालों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने पीएचसीएच रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात करने में जुट गये. इधर घायल व्यक्ति के फर्द बयान पर दामाद बिंदु पासवान को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल आरोपित दामाद पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
खेत में ले जाकर दामाद ने मारी गोली:बताया जाता है कि हिंदू रिवाज में प्रचलन गोलट शादी के तहत पटना सिटी निवासी फेकू पासवान करीब दो वर्ष पूर्व एक साथ और एक ही घर में अपने पुत्र व पुत्री दोनों को रिश्ता बनाया था. फेकू अपनी पुत्री की शादी करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी नंदू पासवान के पुत्र बिंदू पासवान से तथा बेटे की शादी का रिश्ता नंदू पासवान की पुत्री के साथ हुई. शादी के बाद से ही बिंदू पासवान का ससुराल वालों से किसी बात को लेकर बराबर विवाद होते रहता था. विवाद के कारण फेकू पासवान को पुत्र व अन्य परिवार ने जाने से मना भी किया था कि उसी घर में दामाद और पुतोह कही मिलने पर विवाद और ना बढ़ जाये. लेकिन पुरानी परंपरा को निभाने के लिए फेकू पासवान अडिग हो गये और तीज व्रत को लेकर पूजा की सामग्री फल, फूल, कपड़ा लेकर गुरुवार की शाम को बेटे के ससुराल पहुंचे थे.
सभी परिवार से मिल जुल कर रात भी गुजारे, लेकिन सुबह उन्हें मान सम्मान के साथ विदा करने के बजाय रास्ते में ही दामाद ने गोली मारकर फरार हो गया. दामाद बिंदु पासवान अपने ससुर को घर से निकलने के पूर्व ही गांव के बाहर रास्ते पर घात लगाये बैठा था. जैसे ही पास से ससुर फेकू पासवान आये तो उन्हें आदरपूर्वक अपने झांसे में लेकर खेत दिखाने के बहाना मार पिपरापाती खंधा में ले गया. वहां पहले दोनों में कहासुनी हुई. देखते ही देखते फिर दामाद ने कमर से पिस्तौल निकाला और ससुर के पीठ में एक गोली ठोक दी. गोली लगते ही खून से लथपथ हो कर जमीर पर गिर गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में आपसी विवाद में अपनी ही रिश्तेदार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घायल व्यक्ति के फर्द बयान पर मखदुमपुर गांव निवासी नंदू पासवान के पुत्र बिंदू पासवान को आरोपित कर पुलिस घटना की तहकीकात करने में जुट गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी को ले जगह-जगह पर छापेमारी भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version