घर बैठे दिव्यांगों को मिलेंगे प्रमाणपत्र
मुहिम. विकलांगों,बुजुर्गों व विधवाओं के बहुरेंगे दिन, होगी सहूलियत बुनियाद संजीवनी सेवा होगा वरदान साबित बिहारशरीफ : यदि आप दिव्यांग, बुजुर्ग या विधवा हैं तो अपने आप को कदापि असहाय महसूस नहीं करें. आपसबों की जिंदगी को हमेशा खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. दिव्यांगों की जिंदगी को […]
मुहिम. विकलांगों,बुजुर्गों व विधवाओं के बहुरेंगे दिन, होगी सहूलियत
बुनियाद संजीवनी सेवा होगा वरदान साबित
बिहारशरीफ : यदि आप दिव्यांग, बुजुर्ग या विधवा हैं तो अपने आप को कदापि असहाय महसूस नहीं करें. आपसबों की जिंदगी को हमेशा खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है.
दिव्यांगों की जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए जरूरत के मुताबिक कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि आमलोगों की तरह कदम ताल कर अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सके. ये सब खुशहाली आपसबों की जिंदगी में बुनियाद संजीवनी सेवा लायेगी. सरकार की योजना के लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाणपत्र भी उनके दरवाजे पर जाकर बनाने का भी काम किया जायेगा.
योजना के प्रचार-प्रसार में जुटा बुनियाद केंद्र
सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को दिव्यांगों ,बुजुर्गों व विधवाओं को जानकारी देने में जिले के बुनियाद केन्द्र जुटा है.केन्द्र के अधिकारी व कर्मी लोग सरकार की योजनाओं से उक्त लोगों को अवगत कराने में लगे हैं.यह केन्द्र उक्त लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित करने के लिए लोगों तक जाकर जानकारी दे रहे हैं.नालंदा जिले में फिलहाल राजगीर में यह बुनियाद केन्द्र संचालित हो रहा है.इसके अलावा जिले के अस्थावां व इस्लामपुर में केन्द्र निर्माणाधीन हैं.इन निर्माणाधीन केन्द्रों में भी दिव्यांगों,विधवाओं व बुजुर्गों को सरकार की ओर से उपलब्ध सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी.
पेंशन दिलाने में मददगार है केंद्र
बुनियाद केन्द्र जिले के बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन दिलाने में भी मदद करने में लगा है.जो बुजुर्ग इस पेंशन पाने के हकदार हैं उन्हें पेंशन दिलाने की दिशा में केन्द्र के अधिकारी व कर्मी काम करने में जुटे हैं.
राजगीर बुनियाद केन्द्र से अब तक तीन सौ लोगों को केन्द्र की योजनाओं से लाभांवित किया जा चुका है.बुजुर्गों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का भी काम केन्द्र की ओर से किया जा रहा है.साथ ही दिव्यांगों को फिजियोथेरेपी की भी सुविधाएं दी जा रही हैं. बुनियाद केन्द्र की योजनाओं से लाभुकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से नालंदा जिले को बुनियाद संजीवनी सेवा(मोबाइल थेरेपी वैन)भी उपलब्ध करायी गयी है्. यह वैन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस है.इस वैन में आंख जांच से लेकर,फिजियोथेरेपी,विकलांगता प्रमाण पत्र,विकलांगता जांच आदि की सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हैं.इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वैन में सीनियर फिजियोथेरेपी,नेत्र सहायक,तकनीशियन आदि विशेषज्ञ तैनात हैं.वैसे दिव्यांग जो विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी संस्था में आने से असमर्थ हैं उन्हें घर बैठे ही इसका प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.इसके लिए वैन संबंधित पंचायतों में जाकर शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच कर प्रमाणपत्र देने का काम करेगा.इतना ही नहीं बुजुर्गों के नेत्रों की जांच की जाएगी.विधवाओं को जरूरतमंद लाभ दिलाने का काम किया जाएगा.पेंशन आदि उपलब्ध कराने में यह वैन सहायता करेगी.
ताकि विधवाएं भी सरकार की योजनाओं से अवगत होकर इसका लाभ सहज रूप से उठा सकें.
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
फिजियोथेरेपी
विकलांगता से संबंधित समस्याओं का आकलन कर सहयोग करना
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल
सामाजिक पुनर्वास की व्यवस्था
वूद्धजनों की आंख जांच व परामर्श
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण संबंधी सुविधाएं
अस्थायी रात्रि विश्राम
समुदाय आधारित संगठनों से जुड़ाव करना विधवाओं को
विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ व मार्गदर्शन रोजगार संबंधित प्रशिक्षण व मार्गदर्शनआदि सुविधाएं