बिहारशरीफ : नालंदा जिले में डेंगू बुखार ने दस्तक दे दी है. इसकी चपेट में दो युवक आ गये हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीज प्रतिवेदित होने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सजग हो गया है. वैसे तो जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से निबटने के लिए पहले से ही मुकम्मल तैयारी की जा चुकी है, लेकिन मरीज मिलने के बाद विभाग के आलाधिकारी ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रभारियों से इस पर अपनी पैनी नजर रखने को कहा गया है, ताकि इसके मरीज प्रतिवेदित हो तो उसका सहज रूप से इलाज किया जाये.नालंदा जिले में डेंगू के दो नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जिसमें से एक हरनौत और दूसरा गिरियक प्रखंड क्षेत्र में मिला है. हरनौत के पटेल नगर व गिरियक के परोहा में डेंगू के रोगी की पहचान हुई है. इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत क्षेत्रों में डेंगू के दस्तक देने के बाद संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है.
यानी कि क्षेत्र में कहीं से डेंगू के संदिग्ध मरीज प्रतिवेदित होने की खबर मिलती है तो वहां फौरन मेडिकल टीम भेजने या संबंधित संदिग्ध रोगियों को अस्पताल में लाने की मुकम्मल व्यवस्था की जाये. अस्पताल में उसे भर्ती कर उसके ब्लड की जांच की व्यवस्था की जाये. साथ ही प्रारंभिक इलाज शुरू किया जाये. साथ ही कहा गया है कि ब्लड जांच में डेंगू कंन्फर्म की पुष्टि हो जाये तो संबंधित व्यक्ति को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाये. इलाज में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाये. इतना ही नहीं मरीज प्रतिवेदित होने की खबर जिला स्वास्थ्य विभाग, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया विभाग को अविलंब उपलब्ध करायेंगे.जिले के हरनौत के पटेल नगर व गिरियक के परोहा गांव में मरीज मिलने के बाद जिला मलेरिया विभाग ने एहतियातन कदम उठाते हुए वहां डेंगू मच्छर के लार्वा को खत्म करने के लिए टेक्निकल मालाथियॉन दवा का स्प्रे कराने में जुट गया है. सोमवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि उक्त जगहों पर मरीज मिलने के बाद दवा स्प्रे कराने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. हरनौत के पटेल नगर में जिला मलेरिया विभाग के कर्मी बाल्मीकि प्रसाद, मनोज कुमार व विद्यासागर ने वहां जाकर दवा का छिड़काव करने का काम किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को गिरियक प्रखंड क्षेत्र के परोहा गांव में मलेरिया विभाग की टीम जायेगी और उक्त दवा का स्प्रे करेगी, ताकि डेंगू मच्छर (एडिज) के लार्वा को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. गिरियक प्रखंड के परोहा गांव के युवक संदीप कुमार डेंगू बुखार की चपेट में आया है.