भुतही नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

करायपरशुराय : चिकसौरा बाजार जाने के लिए घर से निकले एक अधेड़ व्यक्ति की मौत भुतही नदी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान सलेमपुर गांव के गुड्डू सिंह के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के विंसा सलेमपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह 50 वर्ष सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:29 AM

करायपरशुराय : चिकसौरा बाजार जाने के लिए घर से निकले एक अधेड़ व्यक्ति की मौत भुतही नदी में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान सलेमपुर गांव के गुड्डू सिंह के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के विंसा सलेमपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह 50 वर्ष सोमवार को अपने घर से चिकसौरा बाजार जाने के लिए निकला था कि रास्ते में थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव के पास स्थित भुतही नदी पार करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी.

काफी देर बाद शव को नदी में तैरते देख राहगीरों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. उधर हादसा के बाद जहां परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है. पीडि़त परिवार को आसपास के लोग ढ़ांढ़स बंधाने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version