चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या
बिहारशरीफ : चुनावी रंजिश के मामले को तूल देते हुए दबंगों ने एक बुजुर्ग की हत्या लाठियों से पीट-पीट कर दी. घटना बुधवार की देर रात्रि नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के समीप घटी. घटना की जानकारी के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका,एसडीपीओ निशित प्रिया,थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित […]
बिहारशरीफ : चुनावी रंजिश के मामले को तूल देते हुए दबंगों ने एक बुजुर्ग की हत्या लाठियों से पीट-पीट कर दी. घटना बुधवार की देर रात्रि नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक गांव के समीप घटी. घटना की जानकारी के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका,एसडीपीओ निशित प्रिया,थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने वेना थानाध्यक्ष को घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुर्गियाचक गांव निवासी राधे पासवान बुधवार की देर रात्रि वेना बाजार से टेंपो पर सवार होकर अपने गांव के समीप अकेले उतरे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये करीब एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने बुजुर्ग को मौके पर घेरकर लाठियों से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर वेना थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि हालिया अनुसंधान में यह मामला चुनावी रंजिश का कारण माना जा रहा है.हत्या की इस वारदात में एक मुखिया पति व सरपंच का नाम पुलिस के संज्ञान में आया है.मृतक की पत्नी आकाश देवी के बयान पर 14 को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड दर्ज कराया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.घटना के बाद से ही छापेमारी टीम द्वारा आरोपितों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वारदात के पीछे मंदिर के एक जमीन की बात भी सामने आ रही है.इस संबंध में कई लोगों से विशेष जानकारी ली गयी है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि निकट भविष्य में घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.पुलिस द्वारा कई अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिस सभी संभावनाओं पर नजर रखते हुए घटनास्थल के आसपास अपनी चौकसी को तेज कर दिया है.