सहमति से पार्टी को करें मजबूत

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य पूरा कर लिया गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा जिला के पार्टी निर्वाची पदाधिकारी सुनील गोगई ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, के साथ-साथ छह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य पूरा कर लिया गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा जिला के पार्टी निर्वाची पदाधिकारी सुनील गोगई ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,

के साथ-साथ छह जिला प्रतिनिधियों का चयन किया गया है. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री गोगई ने कहा कि सभी जगह आपसी सहमति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कार्य पूरा हो गया है. आपसी सहमति से कार्य संपन्न होने से पार्टी को मजबूती मिलती है. इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने स्वच्छ व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन संपन्न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में अधिकांश पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.नये निर्वाचन से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

चुने गये प्रखंड अध्यक्ष :
बिंद प्रखंड से रामनंदन लाल, अस्थावां से संजय कुमार सिन्हा, सरमेरा से रंजीत सिंह, रहुई से चांदो देवी, हरनौत से सुभाष कुमार, करायपरशुराय से जयलाल कुमार दास, हिलसा से संजय सिंह, नगरनौसा से वाल्मिकी प्रसाद, चंडी से नरेंद्र कुमार शाही, नूरसराय से राजेश्वर प्रसाद, थरथरी से बुन्देला यादव, एकंगरसराय से भूपेंद्र कुमार सिंह, इसलामपुर से हैदर अंसारी, राजगीर से उद्भव उपाध्याय, सिलाव से अनिल कुमार सिंह, गिरियक से कृष्णकांत प्रसाद, कतरीसराय से नवीन कुमार गांधी, वेन से राजीव कुमार, परबलपुर से महेश प्रसाद सिंह, बिहारशरीफ एक से मो.महताब आलम, बिहारशरीफ दो से मो. शकील देशनवी तथा बिहारशरीफ ग्रामीण से रंजीत कुमार प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >