25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ प्रभात चार प्रखंडों में स्प्रे का काम पूरा

बिहारशरीफ : कालाजार का जायजा लेने के लिए आॅस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को नालंदा पहुंची. टीम के अधिकारी जिले के परबलपुर गये. नालंदा पहुंची टीम में शामिल अधिकारी जिले में कालाजार की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग की ओर से किये जा रहे दवा छिड़काव कार्य का जायजा लेने जिले के परबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य […]

बिहारशरीफ : कालाजार का जायजा लेने के लिए आॅस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को नालंदा पहुंची. टीम के अधिकारी जिले के परबलपुर गये. नालंदा पहुंची टीम में शामिल अधिकारी जिले में कालाजार की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग की ओर से किये जा रहे दवा छिड़काव कार्य का जायजा लेने जिले के परबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कृतिपुर गांव पहुंचे. वहां जाकर किये जा रहे दवा स्प्रे का गहन रूप से जायजा लिया. छिड़काव कार्य पर अधिकारियों ने संतोष जताया.

कर्मियों से कहा कि हर घर में छिड़काव हो इस बात पर विशेष ध्यान दें. जिले में कालाजार की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए नालंदा आयी तीन सदस्यीय आॅस्ट्रेलिया की टीम में शामिल केयर इंडिया की राजदूत मिसेज जमीला, सदस्य कौशिक मिश्र व मिसेज ननिका ने कृतिपुर में पिछले दिनों चिह्नित हुए कालाजार के मरीज सोनू से मुलाकात की. उन्होंने सोनू से मलेरिया विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त की.

सोनू ने टीम के अधिकारियों से कहा कि विभाग से सभी दवाइयां मुफ्त में मिली. इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हूं. सोनू ने बताया कि सरकार की योजना की राशि भी विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गयी है. टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कालाजार का कोई मरीज मिलता हो तो उसका समय पर जांच कराकर इलाज करावें. समय पर इलाज कराने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है. जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए किये जा रहे छिड़काव कार्य का स्थलीय जायजा लेने के बाद कहा कि छिड़काव कार्य सही से चल रहा है.

सिविल सर्जन के साथ की बैठक
दो दिवसीय दौरे पर आयी आॅस्ट्रेलिया की टीम नालंदा के सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह से मिलकर जिला स्वास्थ्य समिति में बैठक की. टीम ने सीएस को कृतिपुर दौरे की जानकारी दी. साथ ही, छिड़काव कार्य को बेहतर बताया. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू का निरीक्षण किया.
इसकी व्यवस्था पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने सीएस डॉ सिंह को बताया कि सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष भी देखा. प्रसव कक्ष की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित बताया. इस मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने जिले में किये जा रहे दवा छिड़काव के बारे में टीम को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के चार प्रखंडों में स्प्रे का कार्य पूरा हो गया है. शेष प्रखंडों में स्प्रे जारी है. इस अवसर पर डीपीएम डॉ ज्ञानेंद्र शेखर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें