बिहारशरीफ : कालाजार का जायजा लेने के लिए आॅस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को नालंदा पहुंची. टीम के अधिकारी जिले के परबलपुर गये. नालंदा पहुंची टीम में शामिल अधिकारी जिले में कालाजार की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग की ओर से किये जा रहे दवा छिड़काव कार्य का जायजा लेने जिले के परबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कृतिपुर गांव पहुंचे. वहां जाकर किये जा रहे दवा स्प्रे का गहन रूप से जायजा लिया. छिड़काव कार्य पर अधिकारियों ने संतोष जताया.
कर्मियों से कहा कि हर घर में छिड़काव हो इस बात पर विशेष ध्यान दें. जिले में कालाजार की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए नालंदा आयी तीन सदस्यीय आॅस्ट्रेलिया की टीम में शामिल केयर इंडिया की राजदूत मिसेज जमीला, सदस्य कौशिक मिश्र व मिसेज ननिका ने कृतिपुर में पिछले दिनों चिह्नित हुए कालाजार के मरीज सोनू से मुलाकात की. उन्होंने सोनू से मलेरिया विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त की.
सोनू ने टीम के अधिकारियों से कहा कि विभाग से सभी दवाइयां मुफ्त में मिली. इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हूं. सोनू ने बताया कि सरकार की योजना की राशि भी विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गयी है. टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कालाजार का कोई मरीज मिलता हो तो उसका समय पर जांच कराकर इलाज करावें. समय पर इलाज कराने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है. जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए किये जा रहे छिड़काव कार्य का स्थलीय जायजा लेने के बाद कहा कि छिड़काव कार्य सही से चल रहा है.