एकंगरसराय : एकंगरसराय समूह क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच ऑफिसर के पद पर कार्यरत तेल्हाड़ा थाने के वाला बिगहा गांव निवासी अमलेश प्रसाद को उच्चकों ने झांसा देकर एटीएम से 20 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना के संबंध में पीड़ित स्पेशल ब्रांच ऑफिसर अमलेश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को एकंगरसराय सहारा बैंक के समीप लगे स्टेट बैंक के एटीएम से राशि निकालने के लिए गये थे, तभी केबिन में पैसा निकालने की प्रक्रिया कर रहे थे कि मेरे पीछे दो युवक आकर खड़े हो गये और
मुझे झांसा में लेकर मेरे हाथ से एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन में कार्ड डालकर एटीएम मुझे लौटा दिया और बोला कि अब आप का पैसा नहीं निकलेगा आप जाएं, मैं दोनों युवकों की बात मानकर वहां से चल दिया. कुछ मिनट बाद मेरे मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया, इस मैसेज को पढ़ते ही मैं दंग रह गया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने एवं बैंक के अधिकारी को दी. इस घटना को थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.