शिक्षक संघ के नेताओं पर प्राथमिकी दुर्भाग्यपूर्ण
बिहारशरीफ : स्थानीय भैंसासुर स्थित संघ भवन में गुरुवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, टीएसयूएन एसएस, बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डीईओ कार्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदहा सरमेरा के प्रधानाध्यापक रामाधीन सिंह […]
बिहारशरीफ : स्थानीय भैंसासुर स्थित संघ भवन में गुरुवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, टीएसयूएन एसएस, बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डीईओ कार्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदहा सरमेरा के प्रधानाध्यापक रामाधीन सिंह से राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति 2018 का फॉर्म जमा करने के एवज में छह सौ रुपये घूस मांगी गई.
घूस का विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कार्यालय कक्ष से बाहर धकेल दिया गया. इस घटना के बाद डीपीओ रमसा जय बनर्जी ने संघ के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय में बैठक की और मामले को तूल न देने की अपील की. दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्ववासन भी दिया गया, मगर संघ के झांसे में रखकर एक साजिश के तहत शिक्षक नेता संजय कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, विवेकानंद सबिता, सुरेंद्र कुमार, एवं पीडि़त शिक्षक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी.
समन्वय समिति के शिक्षक नेताओं का प्रतिनिधि मंडल 13 सितंबर का जब डीईओ से मिलने गया तो उन्होंने कर्मियों का बचाव करते हुए संघ के नेताओं केा मुकदमा लड़ने की सलाह एवं शिक्षकों का प्रताड़ित करने की धमकी दी. इससे जिले के तमाम शिक्षक आक्रोशित एवं मर्माहत हैं. संघ ने इस कुद्दे को लेकर 16 सितंबर को डीएम के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.