पूजा पंडालों के लाइसेंस के लिए देना होगा आधार कार्ड
एकंगरसराय : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कई अहम निर्देश दिये गये हैं. एकंगरसराय थाने के प्रांगण में अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों, मुहर्रम के अखाड़ियों एवं डीजे संचालक एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों और लिए […]
एकंगरसराय : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कई अहम निर्देश दिये गये हैं. एकंगरसराय थाने के प्रांगण में अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों, मुहर्रम के अखाड़ियों एवं डीजे संचालक एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों और लिए गये निर्णय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर हिलसा एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने कहा कि पूजा-पंडाल और जुलूस,
लाउडस्पीकर के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस लेने के लिए आधार नंबर और फोटो का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेले व जुलूस में डीजे एवं अश्लील गाने-बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, यदि डीजे एवं अश्लील गाने बजाते पकड़े गये तो डीजे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नाच प्रोग्राम पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. पूजा-पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा-पंडालों के लिए जारी चेक लिस्ट का सभी को अनुपालन करना होगा. डीएसपी प्रवेंद भारती ने कहा कि असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.