नवरात्रि कल से, श्रद्धालु करेंगे मां शक्ति की उपासना

बिहारशरीफ : जिले में दशहरा तथा नवरात्रि की तैयारी हर तरफ नजर आने लगी है. गुरुवार से ही दशहरे की शुरुआत होने से मां के भक्त और श्रद्धालु जोर-शोर से नवरात्रि की तैयारी में भी जुट गये हैं. दूसरी ओर जिले के पूजा समितियों द्वारा भी युद्ध स्तर पर पंडाल निर्माता तथा प्रतिमा निर्माण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 5:01 AM

बिहारशरीफ : जिले में दशहरा तथा नवरात्रि की तैयारी हर तरफ नजर आने लगी है. गुरुवार से ही दशहरे की शुरुआत होने से मां के भक्त और श्रद्धालु जोर-शोर से नवरात्रि की तैयारी में भी जुट गये हैं. दूसरी ओर जिले के पूजा समितियों द्वारा भी युद्ध स्तर पर पंडाल निर्माता तथा प्रतिमा निर्माण का कार्य किया जा रहा है. कारीगरों द्वारा समय पर कार्य को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है. शहरवासियों पर भी अब दशहरे का उत्साह नजर आने लगा है. घरों में पूजा-पाठ के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए नये कपड़े आदि की खरीदारी की योजनाएं भी बन रही है. चारों ओर वातावरण दशहरे के उमंग में सराबोर होने के तैयार है.

घरों में नवरात्र की तैयारी शुरू : नवरात्रि पूजा को लेकर मां के भक्तों द्वारा तैयारियां की जा रही है. इस वर्ष गुरुवार 21 सितंबर को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की नवरात्रि प्रारंभ हो जायेगी. इस संबंध में स्थानीय धनेश्वर घाट मंदिर के पुजारी पं. गोपाल कृष्ण ने बताया कि कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त्त श्रेष्ठ माना जाता है. वैसे गुरुवार को प्रात:काल से ही कलश स्थापना किया जा सकता है. मां भवानी हमेशा अपने भक्तों के प्रति उदार होती हैं . हालांकि नवरात्रि का पूरा पाठ पवित्रता पूर्वक किया जाना चाहिए.
आशानगर सोहसराय में बनाया जा रहा गुजरात का जैन मंदिर : दशहरे को यादगार बनाने में शहर की पूजा समितियां भी पीछे नहीं है. शहर के एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं, जो दर्शकों के लिए यादगार साबित होंगे. श्री नव आशा दुर्गा पूजा समिति आशा नगर में इस वर्ष मां दुर्गा गुजरात के प्रसिद्ध जैन मंदिर में दर्शन देंगी. यहां कारीगरों द्वारा लकड़ी तथा बांस के ढांचे पर सफेद रंग के कपड़े से मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. यहां 1971 से ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा किया जाता रहा है. शहर के गिने-चुने पूजा-पंडालों में इसकी गिनती होती है. जिलेवासी हर-हाल में यहां आकर पंडाल तथा मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करते हैं. सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य मुंगेर के कारीगर राजन तथा मूर्ति निर्माण का कार्य बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिकार महेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
पूजा समिति इस वर्ष भी जिलेवासियों के लिए खूबसूरत पंडाल तथा भव्य प्रतिमाओं का निर्माण करा रही है. उम्मीद है कि जिलेवासियों को प्रतिमा तथा पंडाल काफी पसंद आयेंगे.
विरेंद्र कुमार, अध्यक्ष, श्री नव आशा दुर्गा पूजा समिति, आशा नगर

Next Article

Exit mobile version