21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के जनता दरबार में 267 मामलों का निष्पादन

गिरियक (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के कांग्रेस उच्च विद्यालय दशरथपुर में मंगलवार को जनता दरबार राजगीर एसडीओ ज्योति लाल नाथ सहदेव के नेतृत्व में आयोजन किया गया. जिसमें कुल 325 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें 267 मामले का निष्पादन किया गया. बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत […]

गिरियक (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड के कांग्रेस उच्च विद्यालय दशरथपुर में मंगलवार को जनता दरबार राजगीर एसडीओ ज्योति लाल नाथ सहदेव के नेतृत्व में आयोजन किया गया. जिसमें कुल 325 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें 267 मामले का निष्पादन किया गया. बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 113 आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं राशन, केरोसिन को लेकर 90 आवेदन मिले. जबकि 80 आवेदन जमीन विवाद को लेकर भी प्राप्त हुआ.

इस जनता दरबार में मुख्य रूप से दुर्गापुर, प्यारेपुर, घोसरावां और पोखरपुर पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया. जनता दरबार में महिलाओं की उपस्थिति सबसे अधिक थी. इसमें राशन, केरोसिन कूपन कार्ड के साथ इंदिरा आवास और जमीन के विवाद का मामला छाया रहा. पदाधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार में एपीएल और बीपीएल का नया कार्ड बनाने की समस्या पर फिलहाल कोई आवेदन नहीं लिया जा रहा है. इस मौके पर एसडीओ ज्योति लाल नाथ ने सभी उपस्थित लोगों को बताया कि जनता दरबार में डीएम किसी कारण वश नहीं आ सके. इसके बावजूद आपकी सारी समस्याओं को सुना जायेगा और उसका निष्पादन किया जायेगा.

इस मौके पर डीसीएलआर प्रभात कुमार ने जमीन के मामले में लोगों को बताया कि आम लोगों द्वारा दाखिल खारिज की समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन दाखिल खारिज का काम समय पर किया जाता है. उसके कुछ नियम हैं, उसका पालन करना होता है. इसमें शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, बिजली विभाग, बाल विकास परियोजना, पीएचडी सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस जनता दरबार में मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी संध्या की ओर से विद्यालय में शौचालय और पीने के पानी के लिए चापाकल, नल की समस्या को दूर करने को लेकर आवेदन दिया गया. इस अवसर पर सीओ कमला चौधरी, शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद, कृषि पदाधिकारी अरबिंद सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामेंद्र प्रसाद, मनरेगा पदाधिकारी वंदना कुमारी, सीआई अनीश प्रसाद सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें