11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 से अधिक अधिकारियों व कर्मियों का वेतन हुआ बंद

बिहारशरीफ : दशहरा व मुहर्रम पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहनेवाले मजिस्ट्रेटों के विरुद्ध जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कार्रवाई की है. डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा किये जाने की भी चेतावनी दी है. कार्रवाई की […]

बिहारशरीफ : दशहरा व मुहर्रम पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहनेवाले मजिस्ट्रेटों के विरुद्ध जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कार्रवाई की है. डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा किये जाने की भी चेतावनी दी है. कार्रवाई की जद में आनेवालों में कई विभागों के जिला अभियंता से लेकर सीनियर अफसर तक शामिल हैं. पांच अफसरों का वेतन बंद करने के साथ जवाब की भी मांग की गयी है, जबकि 14 लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इन लोगों से शोकॉज
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, तकनीकी सहायक मनरेगा राजगीर, धनंजय कुमार, एसएफसी के लेखा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, पथ प्रमंडल के प्राक्कलन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, पशुपालन पदाधिकारी दीपक कुमार कुशवाहा, बिंद के सांख्यिकी पदाधिकारीअविनाश कुमार, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के लेखा पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, हरनौत के अनिल कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक पंकज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम के बृजेश चंद्र सुधाकर, जिला पशुपालन कार्यालय के डॉ सुनील कुमार सिन्हा, लघु सिंचाई प्रमंडल के अभियंता बृजेश कुमार दास कन्हैया.
इन लोगों का किया गया वेतन बंद
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्णदेव कुमार, डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार, जिला निबंधन कार्यालय के लिपिक ब्रजनंदन मोची, पीएचईडी के कर्मी संजय चौहान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें