जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को बिहार बोर्ड से मिली मान्यता

बिहारशरीफ : जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय वियावनी, बिहारशरीफ को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सत्र 2017-19 के डीएलएड कोर्स के संचालन के लिए संबद्धता प्रदान की गयी है. इससे महाविद्यालय के छात्र-शिक्षकों में खुशी का माहौल है. संस्थान के सचिव शैलेश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 26 सितंबर को बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:18 AM

बिहारशरीफ : जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय वियावनी, बिहारशरीफ को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सत्र 2017-19 के डीएलएड कोर्स के संचालन के लिए संबद्धता प्रदान की गयी है. इससे महाविद्यालय के छात्र-शिक्षकों में खुशी का माहौल है. संस्थान के सचिव शैलेश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 26 सितंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के शासी निकाय की हुई बैठक में राज्य के डीएलएड कोर्स संचालित करनेवाले 120 गैर अनुदानित निजी महाविद्यालयों को सत्र 2017-19 से संबद्धता प्रदान करने का निर्णय लिया गया था. इस सूची में जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय वियावनी भी शामिल था.

पूर्व में संस्थान को ईआरसी-एनसीटीई भुवनेश्वर से सत्र 2016-18 से ही मान्यता प्राप्त थी. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से भी मान्यता प्राप्त हो गयी है. सचिव श्री कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में डीएलएड कोर्स के सत्र 2017-19 में विद्यार्थियों का नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है. कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी, जिनकी न्यूनतम आयू 17 वर्ष हो, वे संस्थान केे डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए संपर्क कर सकते हैं. जिले के छात्र-छात्राओं को डीएलएड कोर्स के लिए बाहर जाने की अब जरूरत नहीं है. बिहारशरीफ के निकट ही गोलापुर हवाई अड्डा से सटे जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में डीएलएड की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था है. मौके पर संस्थान के पुनीत कुमार शुक्ला, मणिकांत कुमार, राजेश कुमार यादव, मधुमाला कुमारी, अश्विनी कुमार, वंदना कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version