चोरी के 7.5 टन सरिया ट्रक सहित पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ : पुलिस ने चोरी के 7.5 टन सरिया ट्रक सहित जब्त कर लिया. इस मामले में ट्रक के मालिक व उसके चालक की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस को यह कामयाबी एनएच 31 पर स्थित भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के एक शोरूम के समीप बुधवार को मिली. भागनबिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि […]
बिहारशरीफ : पुलिस ने चोरी के 7.5 टन सरिया ट्रक सहित जब्त कर लिया. इस मामले में ट्रक के मालिक व उसके चालक की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस को यह कामयाबी एनएच 31 पर स्थित भागनबिगहा ओपी क्षेत्र के एक शोरूम के समीप बुधवार को मिली. भागनबिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ओपी क्षेत्र के एक शो रूम के समीप चोरी के सरिया से भरा एक ट्रक को उसके चालक ने खड़ा कर रखा है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक से सरिया के संबंध में पूछताछ करते हुए इससे संबंधित कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने एवं सरिया के संबंध में किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद सरिया सहित ट्रक को जब्त कर लिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि जब्त सरिया चोरी के माध्यम से विभिन्न निर्माणाधीन पुल-पुलिया से खरीदी गयी है, जिसे नवादा की ओर से पटना ले जाया जा रहा था. इस मामले में ट्रक के मालिक मुनेश्वर प्रसादर एवं चालक मुनचुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.