पटना : लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलनआज से नालन्दा जिला के राजगीर में शुरू हो रहा है.लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज बताया कि दो दिवसीय पार्टी के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य रूप से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक के अलावे मणिपुर के राजस्व व खाद्य मंत्री करमश्याम, बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार के अलावे विभिन्न प्रदेशों दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, छतीसगढ, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, तेलंगना, हिमाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उडिसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, अण्डमान निकोबार, लक्षद्वीप, गोवा से करीब 1500 सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
नीतीश और मोहन भागवत के महायज्ञ में शामिल होने से जुड़ी 16 बड़ी बातें, पढ़ें