मुझे कुर्सी का लोभ नहीं, जनता की सेवा के लिए करता हूं राजनीति : पासवान
पटना : राजगीर में आयोजित लोजपा सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना मेरा उद्देश्य नहीं है. मुझे तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, लेकिन मैंने कुर्सी छोड़ दी. मुझे कुर्सी का कोई लोभ नहीं है. कुर्सी पर बैठ कर आराम नहीं […]
पटना : राजगीर में आयोजित लोजपा सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना मेरा उद्देश्य नहीं है. मुझे तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, लेकिन मैंने कुर्सी छोड़ दी. मुझे कुर्सी का कोई लोभ नहीं है. कुर्सी पर बैठ कर आराम नहीं करना है. मैं और मेरी पार्टी जनता की सेवा के लिए राजनीति करते हैं.
सम्मेलन स्थल राजगीर को आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व विविध धर्मों की संगम स्थली बताते हुए कहा कि पुरातन काल से यह भूमि राजनैतिक पृष्ठभूमि से लबरेज रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्ग, जाति और धर्म के हित की बात करती है. मंडल मसीहा के परिचायक वीपी सिंह ने आरक्षण इसलिए लागू कराया था कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो, इसलिए नहीं कि अगड़े और पिछड़े के बीच लड़ाई शुरू हो. वीपी सिंह खुद अगड़े समाज के थे, लेकिन पिछड़ी जाति के लोगों का भी ख्याल रखा. लेकिन, राजनीतिक रोटी सेंकनेवाले कुछ नेता इसे अगड़े-पिछड़े की लड़ाई बनाकर अपनी गोटी फिट करने की जुगत में लगे रहते हैं.