25 ओवरलोडेड वाहनों से वसूला गया जुर्माना
बिहारशरीफ : ओवरलोडेड वाहनों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. एमवीआई संजय कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर 25 ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा गया है. उक्त सभी वाहनों पर क्षमता से अधिक लोडिंग थी. परिवहन नियम के अनुसार उक्त सभी वाहनों पर करीब तीन लाख 25 रुपये का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि […]
बिहारशरीफ : ओवरलोडेड वाहनों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. एमवीआई संजय कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर 25 ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा गया है. उक्त सभी वाहनों पर क्षमता से अधिक लोडिंग थी. परिवहन नियम के अनुसार उक्त सभी वाहनों पर करीब तीन लाख 25 रुपये का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकतर वाहनों का कागज फेल है. पकड़े गये वाहनों में अधिकतर ट्रैक्टर है, जिस बालू लदा है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों को यह भी आदेश दिया गया कि बालू लदा हो या ईंट ढककर ही परिचालन करें. ऐसा नहीं करने वाले वाहनों को जब्त कर जुर्माना किये जाने का भी प्रावधान है. गत सितंबर माह में ओवरलोडेड वाहनों से छह लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया था.