बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ : बालू से जुड़े अवैध कारोबार का अस्थावां थाने की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में बगैर चालान के ढोये जा रहे बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को उसके दोनों चालकों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों से इस संबंध में विशेष पूछताछ की जा […]
बिहारशरीफ : बालू से जुड़े अवैध कारोबार का अस्थावां थाने की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में बगैर चालान के ढोये जा रहे बालू से लदे दो ट्रैक्टरों को उसके दोनों चालकों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों से इस संबंध में विशेष पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी संटू कुमार व दुलारचंद निवासी श्लोक कुमार के रूप में की गयी है. अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू माफिया बालू घाटों से बगैर चालान के ही बालू का उठाव कर उसे ब्लैक मार्केट में उंची कीमतों पर बेच रहे हैं.
जानकारी के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के उस रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी, जहां से होकर बालू से लदे ट्रैक्टरों का गुजरना होता है. शनिवार को थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा के पास दो बालू से लदे ट्रैक्टरों को रुकवा कर बालू का चालान पुलिस द्वारा मांगा गया. चालान नहीं दिखाने के बाद थानाध्यक्ष ने दोनों बालू से लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया.