Advertisement
बुनकर सम्मेलन 21 को, तैयारी तेज
बिहारशरीफ : जिले के बुनकर समाज को एकजुट करने के लिए जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के द्वारा आगामी 21 अक्तूबर को स्थानीय टाउन हॉल में होने वाले बुनकर सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. इस सम्मेलन को सफल बनाने की पूरी जिम्मेदारी जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और सम्मेलन के प्रभारी मनोज कुमार तांती को […]
बिहारशरीफ : जिले के बुनकर समाज को एकजुट करने के लिए जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के द्वारा आगामी 21 अक्तूबर को स्थानीय टाउन हॉल में होने वाले बुनकर सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. इस सम्मेलन को सफल बनाने की पूरी जिम्मेदारी जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और सम्मेलन के प्रभारी मनोज कुमार तांती को दी गयी है.
फलस्वरूप तांती विगत नौ अक्तूबर से ही इस सम्मेलन को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चला रखा है. अब तक चंडी प्रखंड के योगिया, कोरूत, विशुनपुर,माधोपुर,गौरी,लोदीपुर,परबलपुर और नूरसराय में तांती समाज की बैठक बुलाकर लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री द्वारा बुनकर समाज के उत्थान के लिए किये गये कल्याणकारी कार्य से अवगत कराया.
उन्होंने बुनकर समाज से कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार पहले एेसे मुख्यमंत्री हुए जो बुनकर समाज के लिए सोचने का काम किया और बुनकर समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर उनका हक दिया.उन्होंने कहा कि एेसे विकास पुरुष मुख्यमंत्री के आह्वान पर बुनकर समाज हमेशा उनके लिए एकजुटता के साथ खड़े रहे.उन्होंने कहा कि बुनकर समाज शुरू से ही जदयू से जुड़े हुए हैं. बुनकर समाज को जदयू में ही पूरा सम्मान मिल सकता है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी 21 अक्तूबर को टाउन हॉल में आयोजित बुनकर सम्मेलन में बुनकर समाज भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनायें और जदयू को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्घाटन जदयू के राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह करेंगे.श्री तांती के साथ जनसंपर्क सम्मेलन में शशिभूषण तांती,जागेश्वर तांती,नारायण तांती,कारू तांती,पप्पू तांती,शैलेंद्र तांती ,सुजीत कुमार तांती ,छोटू अंसारी, प्रमोद तांती,अशोक तांती आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement