महिला की गला रेतकर हत्या

मौके पर शव को छोड़कर फरार हुए अपराधी, शव की पहचान नहीं पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी बिहारशरीफ\हरनौत : अपराधियों ने एक महिला की हत्या गला रेतकर दी. घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास शुक्रवार की मध्य रात्रि घटी. वारदात के दूसरे दिन मौके पर पहुंची चंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 9:19 AM
मौके पर शव को छोड़कर फरार हुए अपराधी, शव की पहचान नहीं
पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी
बिहारशरीफ\हरनौत : अपराधियों ने एक महिला की हत्या गला रेतकर दी. घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास शुक्रवार की मध्य रात्रि घटी. वारदात के दूसरे दिन मौके पर पहुंची चंडी थाना पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को उसके जानने वालों ने विश्वास में लेकर उसकी हत्या कर दी है. साड़ी के परिधान में रही यह 40 वर्षीया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से भी इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि इस संबंध में संबंधित थाना पुलिस कुछ भी कहने से खुद को बचा रही है.
चंडी थानाध्यक्ष कमलजीत ने टेलीफोन पर बताया कि किसी दूसरे स्थान पर महिला की हत्या कर साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से अपराधियों ने शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंक दिया है.
मौका ए वारदात पर खून के धब्बे व संघर्ष के निशान यह बता रहा है कि महिला की हत्या उसी स्थान पर की गयी, जहां उसकी लाश मिली है. घटनास्थल पर मिले संघर्ष के निशान ये बताता है कि अपराधियों से बचने की हर एक कोशिश महिला द्वारा की गयी.ऐसा प्रतीत होता है कि इस हत्याकांड में दो से अधिक अपराधियों का हाथ हो सकता है. जिस स्थान पर महिला का शव मिला है,वह काफी सुनसान क्षेत्रों में आता है. अपराधी इसी का फायदा उठाते हुए उसे उस जगह ले जाकर उसकी हत्या गला रेत कर दी. पोशाक से महिला किसी संभ्रात परिवार की लगती है.
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का कहना हे कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकता है. पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version