पावापुरी महोत्सव में रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
गिरियक (नालंदा) : दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव पर सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच राज्यस्तरीय रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता मध्य विद्यालय पावापुरी के प्रांगण में आयोजित की गयी. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह निदशेक सामाजिक सुरक्षा नालंदा पिंकी कुमारी ने बताया कि […]
गिरियक (नालंदा) : दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव पर सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच राज्यस्तरीय रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता मध्य विद्यालय पावापुरी के प्रांगण में आयोजित की गयी.
मौके पर नोडल पदाधिकारी सह निदशेक सामाजिक सुरक्षा नालंदा पिंकी कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह निषेध एवं स्वच्छता अभियान के इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग नालंदा द्वारा आयोजित किया गया.
इस आयोजन में बीईओ शिशिर कुमार सिन्हा, एचएम श्रवण कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते रहे. रंगोली स्वच्छता अभियान का सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा तथा साथ ही भविष्य में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित दहेज उन्मूलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी लोगों को बहुत रास आया. मौके पर नालंदा के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकाएं भी उपस्थित रहे
.
आज चारों ओर शराबबंदी की है गूंज
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज बिहार परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. शराबबंदी की सफलता के बाद सूबे के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. बिहार परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. लोगों की आर्थिक स्थिति बदली है, सामाजिक परिवर्तन आया है.