शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा, होगा लाभ

बिहारशरीफ : हिंदु धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहारों में दीपावली एक है. कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. 19 अक्तूबर गुरुवार को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा. इसमें मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त में किया जान फलदायक होता है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:15 AM
बिहारशरीफ : हिंदु धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहारों में दीपावली एक है. कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. 19 अक्तूबर गुरुवार को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा. इसमें मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त में किया जान फलदायक होता है. इस बार दीपावली में पूजा करने के लिए तीन शुभ मुहूर्त है. इन तीनों मुहूर्तों में पूजा करने का अपना विशेष महत्व है.
ये हैं शुभ मुहूर्त :
1. प्रदोष काल मुहूर्त: ज्योतिषार्च पंड़ित श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम पांच बजकर 43 मिनट से आठ बजकर 16 मिनट तक एवं वृषभ काल में शाम 7:11 से 9:06 तक है.
2. चौघड़िया पूजा मुहूर्त : चौघड़िया पूजा मुहूर्त सुवह 6:28 से 7:53 एवं शाम में 4:19 से 8:55 तक है.3.महानिशिता काल मुहूर्त : इस मुहूर्त में पूजा का अवधि 51 मिनट है. महानिशिता काल रात्रि में 11:40 से 12: 31 तक शुभ मुहूर्त है.

Next Article

Exit mobile version