छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी
बिंद : शनिवार को बिंद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार भवन में छठ पूजा के अवसर पर घाटों की साफ सफाई व सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के लिए बिंद व सरमेरा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक वरीय उपसामहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी बिंद रामबाबू तथा वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी सरमेरा […]
बिंद : शनिवार को बिंद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार भवन में छठ पूजा के अवसर पर घाटों की साफ सफाई व सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के लिए बिंद व सरमेरा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक वरीय उपसामहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी बिंद रामबाबू तथा वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी सरमेरा की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी.
बैठक में छठ पूजा के अवसर पर घाटों व रास्तों के साथ घाट की सफाई करने व पर्व के दिन घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम और रौशनी आदि की व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा किया गया. बिंद पंचायत मुखिया उमेश राउत, कथराही पंचायत मुखिया चैंपियन यादव, जहाना पंचायत मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद आदि ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि घाटों की साफ-सफाई आदि से घाटों का वातावरण सुहावना हो जाता है. जिससे श्रद्धालुओं की चित प्रसन्न व पावन हो जाता है.
इस मौके पर बिंद बीडीओ सह प्रभारी सरमेरा राकेश कुमार सिंह, सीओ बशुकीनाथ सिंह, सरमेरा सीओ अबु असरफ, बीएओ कैलाश चौधरी, सीआइ अशोक कुमार, समरेमा प्रखंड के सभी मुखिया,पंचायत सचिव, वार्ड परिषद आदि लोग मौजूद थे.