विदेश मंत्री की चिंता के बाद भारतीय बच्ची के बरामद होने के आसार बढ़े

सात अक्तूबर को अमेरिका से गायब हुई थी सरस्वती अमेरिकी दंपति ने नालंदा के अनाथ आश्रम से लिया था गोद बिहारशरीफ : नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम से गोद ली गयी बच्ची सरस्वती (भारतीय नाम, अमेरिकी नाम शेरिन मैथ्यूज) के लापता होने के मामले को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 5:33 AM

सात अक्तूबर को अमेरिका से गायब हुई थी सरस्वती

अमेरिकी दंपति ने नालंदा के अनाथ आश्रम से लिया था गोद
बिहारशरीफ : नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम से गोद ली गयी बच्ची सरस्वती (भारतीय नाम, अमेरिकी नाम शेरिन मैथ्यूज) के लापता होने के मामले को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा भारतीय बच्ची के गायब होने की परिस्थिति पर चिंता जताने के बाद लापता बच्ची के बरामदगी के आसार बढ़ गये हैं. भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज के दूध नहीं पीने पर उनके अमेरिकी माता-पिता द्वारा सजा के तौर पर घर से बाहर निकाल दिया था.
सात अक्तूबर को यह घटना हुई थी. तब से लेकर अब तक उस बच्ची के बारे में कोई अतापता नहीं है. नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के कर्मी भी इस घटना से मर्माहित हैं. सभी लापता बच्ची सरस्वती के शीघ्र बरामदगी की कामना कर रहे हैं. करीब दो सप्ताह पूर्व हुई इस घटना में रिचर्डसन शहर की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लापता बच्ची के गोद में लेने वाले पिता वेस्ले मैथ्यूज के घर से मोबाइल, लैपटॉप, वाशर, ड्रायर सहित 50 से अधिक सामान जब्त किये हैं.
वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को बताया कि दूध नहीं पीने के दंडस्वरूप शेरिन मैथ्यूज को सात अक्तूबर की रात्रि में घर के बाहर छोड़ दिया था तब से वह लापता है. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि हम लापता बच्ची को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं. अमेरिका में भारतीय दूतावास सक्रियता से इस मामले को देख रहा है और हर अपडेट से मुझे अवगत कराया जा रहा है. हयूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत अनुपम रे ने भी ट्वीट कर कहा है कि हम शेरिन मैथ्यूज के मामले में करीबी निगाह रख रहे हैं. हमने समुदाय और अधिकारियों से इस मामले में संपर्क किया है.
लापता बच्ची शेरिन मैथ्यूज के पिता भारतीय मूल के हैं. वे भारत के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं. वे अमेरिका में एक निजी कंपनी में काम करते हैं और वहीं बस गये हैं. उनकी पत्नी भी अमेरिका में ही एक कंपनी में काम करती हैं. अमेरिकी दंपति ने नालंदा की बेटी सरस्वती को गोद लेने के बाद अमेरिका ले जाकर उसे शेरिन मैथ्यूज नाम दिया था. उन्होंने सरस्वती को पिछले वर्ष नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम से गोद लिया था. वेस्ले मैथ्यूज को पूर्व से भी एक बेटी है जबिक दूसरी संतान के रूप में सरस्वती को गोद लिया था.
गोद लेने से पहले फोन पर बच्ची से करते थे बात : गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया जब चल रही थी, उस वक्त दो-चार दिन पर अमेरिकी दंपति एडॉप्शन एजेंसी में फोन कर सरस्वती से बात किया करते थे. सरस्वती की तुतलाहट भरी बातें सुन-सुनकर अमेरिकी दंपति काफी खुश हुआ करते थे. उस वक्त उनका व्यवहार काफी सामान्य था और सरस्वती के लिए वे उचित माता-पिता होने की बात वे लोग साबित कर रहे थे.
स्टेट्स रिपोर्ट की हुई मांग :
शेरिन मैथ्यूज के लापता होने के बाद विभाग ने अमेरिकी दंपति की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है. जिसे दो दिन पहले नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम द्वारा विभाग को स्टेट्स रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया गया है. यह स्टेट्स रिपोर्ट ऑथोराइज्ड फॉरनर एडाप्शन एजेंसी (आशा) द्वारा बच्ची के गोद लेने के पूर्व और गोद लेने के बाद दिया जाता है. इस रिपोर्ट में गोद लेने के बाद के स्टेट्स रिपोर्ट में यह उल्लेख होता है कि नये माता-पिता के साथ गोद ली गयी बच्ची किस प्रकार रह रही है, परिवार का उनके साथ कैसा व्यवहार हो रहा है. एडॉप्शन एजेंसी घर जाकर यह रिपोर्ट तैयार करती है.
क्या कहती हैं संस्थान की सचिव : नालंदा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम की सचिव बबीता कुमारी बताती है कि इस घटना से उन्हें असीम तकलीफ हुई है. अनाथ आश्रम से अब तक करीब एक दर्जन बच्चों को विदेशी दंपति ने गोद लिया है, जबकि करीब 125 बच्चों को भारत के दंपति ने गोद लिया है. कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई है. यह घटना पहली घटना है. उन्होंने बताया कि ऑथॉराइज्ड फॉरनर एडॉप्शन एजेंसी को पत्र लिखकर सरस्वती को गोद लेने वालें दंपति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि वेल्से मैथ्यूज को मोबाइल नंबर नहीं लग रहा है तथा उनका फेसबुक वे व्हाट्स एप भी काम नहीं कर रहा है. इसके कारण अमेरिकी दंपति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) से भी इस मामले में संपर्क किया जा रहा है. संस्था की सचिव बबीता कुमारी ने विदेश मंत्रालय से नालंदा की लापता बच्ची सरस्वती की सकुशल बरामदगी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version