जिले के प्रमुख छठ घाटों पर तैनात हुईं मेडिकल टीमें
बिहारशरीफ : लोक आस्था का महान पर्व छठ के मौके पर चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. इस कदम के तहत जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा टीम की ओर से उपलब्ध […]
बिहारशरीफ : लोक आस्था का महान पर्व छठ के मौके पर चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. इस कदम के तहत जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा टीम की ओर से उपलब्ध करायी जा सके.
छठ घाटों पर तैनात की जाने वाली टीमों में डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल किये गये हैं. टीम आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं से लैस रहेगी. सूर्योपासना का महान पर्व को लेकर चिकित्सा दलों का गठन किया जा चुका है.
आज से काम करने लगी टीम : लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर गठित मेडिकल टीमें 24 अक्तूबर से काम करने लगेंगी.यह टीम 27 अक्तूबर तक निरंतर रूप से क्रियान्वित रहेगी.जिले के प्रसिद्ध बड़गांव छठ घाट से लेकर औंगारीधाम समेत प्रमुख घाटों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी.शहर के करीब 12 छठ घाटों पर भी यह टीमें मंगलवार से काम करनी शुरू कर देगी.
सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि छठ त्योहार के दौरान टीम में शामिल किये गये डॉक्टरों व कर्मियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.साथ ही जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता बरकरार रखेंगे.ताकि इन घाटों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.साथ ही उन्हें जरूरत के अनुरूप डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार दवा दी जा सके.
सीएस डॉ.सिंह ने यह भी हिदायत दी है कि इस कार्य में कोताही हरगिज नहीं बरती जाय.लापरवाही बरतने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी.
प्रभारियों को किया गया है अलर्ट
जिले के सभी पीएचसी ,अनुमंडलीय ,रेफरल व सदर अस्पताल के क्रमश: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर उपाधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है.सीएस डॉ.सिंह ने निर्देश जारी कर कहा है कि छठ के दौरान हमेशा सजग रहें.गठित मेडिकल टीमों पर नजर रखेंगे.साथ ही अस्पताल के ओटी को भी व्यवस्थित रखेंगे.ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों को इसकी सेवा भी सहज रूप से उपलब्ध करायी जा सके.इतना ही नहीं एंबुलेंस चिकित्सा सेवा को भी 24 घंटे व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया है.