भगवान बुद्ध के उपदेशों को ग्रहण करें: प्रमोद
बिहारशरीफ : पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक जैसे महात्वाकांक्षी शासक ने युद्ध की विभिषिका से मर्माहत होकर भगवान बुद्ध की शरण में तो शांति पाई थी. आज पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के उपदेशों को ग्रहण करने की आवश्यकता है. उन्होंने सूबे में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते […]
बिहारशरीफ : पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक जैसे महात्वाकांक्षी शासक ने युद्ध की विभिषिका से मर्माहत होकर भगवान बुद्ध की शरण में तो शांति पाई थी. आज पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के उपदेशों को ग्रहण करने की आवश्यकता है. उन्होंने सूबे में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि जापान, श्रीलंका, चायना, बर्मा आदि देशों के सीधे बौद्ध पर्यटन स्थलों को जोड़ने की जरूरत है ताकि पर्यटक आसानी से बौद्ध सर्किटों से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज अंध विश्वासों से ऊपर उठना चाहता है.
इससे बौद्ध धर्म की लोकप्रियता बढ़ी है. मंत्री श्री कुमार ने भगवान बुद्ध के वर्षावास तथा उनकी लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था के प्रति विस्तार से चर्चा की.
इस मौके पर मंच संचालन बुद्ध बिहार सोसाईटी की सचिव श्वेता महारथी ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, विधायक रविज्योति, चंद्रसेन प्रसाद, जापान के सीजीसी ग्रुप के चेयरमैन अतिहीरो होरूची, जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका सहित बड़ी संख्या में जापान व अन्य देशों के बौद्ध धर्माबलंबी मौजूद थे.