उग्र भीड़ ने बाइक सवार युवक का हाथ-पैर तोड़ा
बिहारशरीफ : गुरुवार की दोपहर दीपनगर थाने के मघड़ा सराय गांव के पास भीड़ ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची दीपनगर थाने की पुलिस ने घायल युवक को भीड़ से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तलाशी के दौरान घायल […]
बिहारशरीफ : गुरुवार की दोपहर दीपनगर थाने के मघड़ा सराय गांव के पास भीड़ ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची दीपनगर थाने की पुलिस ने घायल युवक को भीड़ से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तलाशी के दौरान घायल युवक के पास से एक देसी पिस्टल व दो गोलियां बरामद हुई. बताया जाता है
कि नगर थाने के पुलपर खंदक रोड निवासी सुनील प्रसाद का पुत्र व पेशे से प्लास्टिक दुकानदार सुजीत कुमार गुरुवार की दोपहर मघड़ा सराय गांव स्थित एक व्यक्ति के पास बकाये रुपये की मांग करने गया था. घायल का आरोप है कि पैसे मांगने के दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा बुलाये गये लोगों ने उसके साथ मारपीट की. घटना के संबंध में पूछे जाने पर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सुजीत कुमार नामक युवक मघड़ा सराय स्थित एक हलवाई की हत्या की नीयत से उसके पास गया था,
जहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान सुजीत के पास से एक देसी पिस्टल व दो गोलियां बरामद हुई है. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मघड़ा सराय निवासी एक हलवाई से सुजीत का किसी बात को लेकर पूर्व से दुश्मनी चली आ रही थी. पूर्व में भी इस तरह की घटना मघड़ा सराय में घटी थी. गुरुवार की दोपहर शहर के पुलपर खंदक रोड निवासी सुजीत कुमार हथियार से लैस होकर हलवाई की हत्या करने की नीयत से पहुंचा था.
हो-हल्ला होने पर जुटी भीड़ ने बाइक सवार युवक को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में आरोपित के पैर व हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इधर, सदर अस्पताल में इलाज करा रहे युवक का आरोप है कि भीड़ द्वारा मारपीट के दौरान उसके जेब में रहे नकद 50 हजार रुपये व एक सोने का चैन लूट लिया गया. फिलहाल मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक पुलिस की हिरासत में है. पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है.