अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
Advertisement
बाप-बेटे समेत चार को मारी गोली, बेटे की मौत
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज बिहारशरीफ/एकंगरसराय (नालंदा) : सरकार के स्तर से हो रहे नाली निर्माण के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने बाप-बेटे समेत चार लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. इसमें मौके पर ही बेटे की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी […]
बिहारशरीफ/एकंगरसराय (नालंदा) : सरकार के स्तर से हो रहे नाली निर्माण के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने बाप-बेटे समेत चार लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. इसमें मौके पर ही बेटे की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी . अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार, तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शनिवार को सरकारी स्तर पर नाली का निर्माण हो रहा था. इसी बीच वहां मौजूद दो गुटों के समर्थक नाली निर्माण को लेकर भीड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के समर्थकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घटना में मौके पर मौजूद एक युवक की मौत गोली लगने से हो गयी. मौत की खबर के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. गोलीबारी की घटना में तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान दौलतपुर गांव निवासी अरुण कुमार के 28 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार उर्फ पिंटू के रूप में की गयी है. घायलों में युवक के पिता अरुण शर्मा व गांव के नीरज कुमार, चंदन कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अरुण शर्मा ने बताया कि यह घटना अपराधियों की सोची समझी साजिश का परिणाम है. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटना के मूल कारण के बारे में पता किया जा रहा है़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement