बिहार : नालंदा में होगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण !

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति से सीएम की होेगी बातचीत पटना : सोमवार को दोपहर दो बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पटना आयेंगे. शाम चार बजे उनकी मुख्यमंत्री के साथ संवाद कक्ष में बैठक होगी. नालंदा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और बिहटा व पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 6:45 AM
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति से सीएम की होेगी बातचीत
पटना : सोमवार को दोपहर दो बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पटना आयेंगे. शाम चार बजे उनकी मुख्यमंत्री के साथ संवाद कक्ष में बैठक होगी. नालंदा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और बिहटा व पटना एयरपोर्ट के विकास पर नीतीश व गजपति राजू में विचार विमर्श होगा.
पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का लेआउट भी फाइनल होगा. गजपति राजू तीन ले आउट ले कर आयेंगे, जिन पर मुख्यमंत्री के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद समवेत रूप से किसी एक का चयन किया जायेगा. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार पर भी चर्चा होगी. इसके लिए राज्य सरकार को लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन अधिग्रहीत करनी होगी. गजपति राजू के साथ एआइआई के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी पटना आ रहे हैं.
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
पूरी तरह नये एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट कहते हैं. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने कहा कि इसका निर्माण इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन के द्वारा तय मानदंडों के आधार पर किया जाता है. और सबकुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर का होता है. रनवे का विस्तार 12 हजार फीट से अधिक होता है.
ऐसे एयरपोर्ट निर्माण में चार पांच हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यदि सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ गजपति राजू की बातचीत सफल रहती है और नालंदा मेंं ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के परियोजना को मंजूरी मिलती है तो यह पटना का छठा एयरपोर्ट होगा. वर्तमान में पटना व गया दो ही एेसे एयरपोर्ट हैं. बिहटा को विकसित करने की स्वीकृति मिल चुकी है जबकि पूर्णिया व दरभंगा के एयरफोर्स बेस स्टेशन को नागरिक उड्डयन के लिए खोलने का प्रस्ताव अग्रिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version