राजगीर-तिलैया रेलखंड पर बिजली इंजन का ट्रायल

राजगीर : राजगीर-तिलैया रेलखंड पर पहली बार सोमवार को बिजली से दौड़ने वाली इंजन का ट्रायल लिया गया. स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को 1:25 मिनट पर राजगीर से तिलैया के लिए पहली बार बिजली से चलने वाली रेल इंजन का ट्रायल लिया गया. राजगीर से बख्तियारपुर के बीच पहले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:37 AM

राजगीर : राजगीर-तिलैया रेलखंड पर पहली बार सोमवार को बिजली से दौड़ने वाली इंजन का ट्रायल लिया गया. स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को 1:25 मिनट पर राजगीर से तिलैया के लिए पहली बार बिजली से चलने वाली रेल इंजन का ट्रायल लिया गया. राजगीर से बख्तियारपुर के बीच पहले से ही बिजली से दो ट्रेन चल रही है. राजगीर से तिलैया के बीच 46 किलोमीटर लम्बी रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है.

इस कारण ही सीआरएस की आने की संभावना को लेकर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से स्टेशन परिसर के बाहर रंगाई-पुताई का काम चल रहा था. सोमवार को बिजली इंजन का ट्रायल से यह साफ हो गया है कि अब जल्द ही इस रेलखंड पर बिजली से ट्रेन दौड़ेगी. हालाकि तिलैया से मानपुर के बीच का विद्युतीकरण काम अभी पूरा नहीं हो सका है.
मानपुर तक विद्युतीकरण काम पूरा होने के बाद राजगीर से गया तक बिजली इंजन से ट्रेन दौड़ने की पूरी संभावना है. इससे पहले रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने 23 जून 2017 को बख्तियारपुर से राजगीर के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया था. उनके निरीक्षण के बाद 26 जुलाई 2017 को श्रमजीवी एक्सपे्रस पहली बार बिजली इंजन से राजगीर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. उसके बाद 18 अक्टूबर 2017 को इंटरसिटी एक्सप्रेस भी बिजली इंजन से चलने लगी है.

Next Article

Exit mobile version