गैस रिसाव होने से घर में लगी आग, हताहत नहीं
बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव स्थित घर में गैस रिसाव कोने से पूरे घर में आग लग गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया. अगलगी की यह घटना गांव निवासी रामबली बिंद के घर में लगी. गृहस्वामी ने बताया कि अभी कुछ […]
बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव स्थित घर में गैस रिसाव कोने से पूरे घर में आग लग गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया. अगलगी की यह घटना गांव निवासी रामबली बिंद के घर में लगी. गृहस्वामी ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने नया गैस का कनेक्शन लिया था.
सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से अचानक रसोई घर में आग लग गयी. यह आग देखते-देखते पूरे घर को अपने आगोश में लेने लगा. हालांकि इससे पूर्व ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की घटना में करीब पचास हजार के मूल्यों के संपत्ति का नुकासान हुआ है. इस घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग को पूरी तरह बुझाने में कामयाब रही. अगलगी की इस घटना में घर के आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.