अपराधियों ने दो को मारी गोली, रेफर

घटना. कोरई में पूर्व की दुश्मनी को लेकर मारी गयी गोली:एसडीपीओ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी बिहारशरीफ : बुधवार की संध्या करीब सात बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान सहित दो को गोली मार दी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव के श्रीरामपुर टोला में घटी. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:04 AM

घटना. कोरई में पूर्व की दुश्मनी को लेकर मारी गयी गोली:एसडीपीओ

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बिहारशरीफ : बुधवार की संध्या करीब सात बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान सहित दो को गोली मार दी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव के श्रीरामपुर टोला में घटी. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी मुनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना महतो अपने घर के पास जानवर के लिए चारा काट रहे थे, इसी दौरान मौके पर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने किसान को निशाना साधते हुए चार गोलियां दाग दी. जिसमें दो गोली किसान को लग गयी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मंटू नामक युवक को भी अपराधियों ने गोली मार दी.
घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ निशित प्रिया सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली. गंभीर रूप से घायल किसान मुनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना महतो को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, जबकि गोली से घायल मंटू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में ही चलाया जा रहा है. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए किसान का भतीजा संतोष ने सदर अस्पताल में बताया कि किन तत्वों द्वारा गोली मारी गयी है,इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य के पास नहीं है. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद नदी की ओर फरार हो गये. घटना के संबंध में पूछे जाने पर नालंदा के एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना पूर्व की दुश्मनी का एक कारण है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष छठ के मौके पर कोरई गांव में गोलीबारी की घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में गांव का मंटू आरोपित रहा है. मंटू कुछ दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. अपराधियों द्वारा बुधवार की संध्या मंटू को भी गोली मारी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की एक टीम कोरई गांव में विशेष छापेमारी अभियान चला रही है.घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version