बिहारशरीफ : गुरुवार की संध्या दीपनगर थाना क्षेत्र के कोरई गांव के श्रीरामपुर टोले में घटी गोलीबारी की घटना के बाद इसके आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने गांव के मुनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना महतो व मंटू कुमार नामक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि घटना के बाद से ही संबंधित गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इस मामले में अभी कारा यादव नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस गिरफ्तार हुए व्यक्ति से गोलीकांड के संबंध में विशेष पूछताछ करने में जुटी है. एसपी ने बताया कि यह छापेमारी हमारे नेतृत्व में चल रहा है. गोलीकांड में कई और लोगों को चिह्नित किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस का हालिया जांच बताता है कि पिछले वर्ष छठ में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या गोली मार कर दी थी. इस मामले में
गांव का मंटू कुमार आरोपित था, जो पिछले दिनों ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. गुरुवार को घटी गोलीबारी की यह घटना उसी प्रतिशोध का एक हिस्सा है. सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गयी है. निकट भविष्य में घटना से जुड़े सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.