इंजीनियर सत्येंद्र दुबे हत्याकांड : सात साल बाद गिरफ्त में आया आरोपित
बिहारशरीफ : एसटीएफ पटना के सहयोग से नालंदा पुलिस ने चर्चित इंजीनियर सत्येंद्र दूबे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सहित पांच कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. सभी की गिरफ्तारी नालंदा थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव के समीप एक पुल के पास से शुक्रवार की देर रात की गयी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस […]
बिहारशरीफ : एसटीएफ पटना के सहयोग से नालंदा पुलिस ने चर्चित इंजीनियर सत्येंद्र दूबे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सहित पांच कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. सभी की गिरफ्तारी नालंदा थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव के समीप एक पुल के पास से शुक्रवार की देर रात की गयी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, छह केन बम, 14 कारतूस व चार मोबाइल फोन बरामद किया है. अपराधी थाना क्षेत्र के गजराज बिगहा गांव के एक घर में डकैती को अंजाम देने के लिए जुटे थे. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार
अपराधियों में गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के करारी हील गांव निवासी कुख्यात अपराधी उदय कुमार उर्फ उदय मल्लाह, टूटू कुमार, मो शहंशाह, छोटन कुमार व नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर निवासी राजीव कुमार शामिल हैं. इसमें उदय मल्लाह इंजीनियर सत्येंद्र दूबे हत्याकांड और पटना के सगुना मोड़ के पास राजद नेता और पार्षद केदार सिंह यादव की हत्या का अभियुक्त है. उसने कई बार पुलिस टीम पर फायरिंग व बम भी फेंके हैं.
वर्ष 2010 में उदय मल्लाह दिल्ली के विशेष सीबीआई कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि वह चार्जशीटेड है. डकैती को अंजाम देने की प्लानिंग उदय मल्लाह ने ही तैयार की थी. जिस घर में डकैती की जानी थी, वहां दो दिनों से रेकी भी की जा रही थी. गिरफ्तार सभी अपराधियों के तार झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं.
एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व एसटीएफ ने नालंदा पुलिस को सूचित किया था कि गया जिले के पांच कुख्यात अपराधी जिले में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए सभी अपराधी नालंदाथाना क्षेत्र के गजराज बिगहा में जुटनेवाले हैं. जानकारी के बाद राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार, एसटीएफ के एसआई सिंधु शेखर सिंह, एसआई अर्जुन लाल, एसआई विजय कुमार, गिरियक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व नालंदा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी की टीम ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि डकैती को अंजाम देने के लिए दीपनगर थाना क्षेत्र के दो अपराधी लाइनर का काम कर रहे थे. इस मामले में पुलिस को अभी छह और अपराधियों की तलाश है. इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.