एटीएस यूपी ने तीनों तस्कर से भी की पूछताछ
Advertisement
एसटीएफ ने फुलवारी से पकड़ा कारतूस का जखीरा ,तीन तस्कर गिरफ्तार
एटीएस यूपी ने तीनों तस्कर से भी की पूछताछ फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर सोमवार की दोपहर एसटीएफ को उस समय बडी सफलता मिली.जब स्थानीय पुलिस की मदद से एक टवेरा गाडी पर सवार तीन तस्करोंको धर दबोच लिया गया.एसटीएफ को गाडी की तलाशी केबाद 315 बोर का […]
फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर सोमवार की दोपहर एसटीएफ को उस समय बडी सफलता मिली.जब स्थानीय पुलिस की मदद से एक टवेरा गाडी पर सवार तीन तस्करोंको धर दबोच लिया गया.एसटीएफ को गाडी की तलाशी केबाद 315 बोर का 1320 जिंदा कारतूस बरामद किया है।तीनो तस्कर नालंदा जिला केबिहार शरीफ के रहने वाले है.गिरफ्तार तस्कारोंसे यूपी की एटीएस की टीम भी पूछ ताछ की है.जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को एसटीएफ को सूचना मिली थी के कानपुर से भारी मात्रा मेतस्कर टवेरा से जिंदा कारतूस लेकर बिहारशरीफ जा रहे है.
एसटीएफ और स्थानीय पुलिस हरकत मेंआयी और पूरे इलाके में वाहनो. की सघन जांच शुरू कर दी. फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर पुलिस चैकसी बढ गयी. फुलवारीशरीफ थानेदार ध्रमेन्द्रकुमार दल बल के साथ डटे रहे. तभी अचानक पुलिस की नजर तेजी से आ रहे लक्जर्री गाडीर टवेरा पर पडी तो उस गाडी की जांच की गयी. जांच केदौरान बैग में 315 बोर का 1320 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. टवेरा पर सवार कृष्णा , प्रवेज और नरेश तीनो तस्कर को धर दबोचा.
तीनों तस्कर नालंदा के बिहारशरीफ केरहनेवाले है. यूपी एटीएस ने भी गिरफ्तार तीनों तस्कर से गहन पूछताछ की है. डीएसपी रामकांत प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ कोसूचना मिली थी टवेरा गाडी से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर फुलवारी शरीफ थानेदार ध्रमेन्द्र कुमार केनेतृत्व मेंतीन तस्करोको गिरफ्तार किया है. उसके पास से गाडी मेंरखे बैग में 315 बोर का 1320 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
कानपूर से कौन सपलाइर था और कौन रिसीवर था है।पुलिस इस बात की पता लगा रही है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement