ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी
वारदात. घर के सदस्य घटना के समय नहीं थे सिलाव : पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था के तामझाम को दरकिनार करते हुए बदमाशों ने चोरी की घटना को भी अंजाम दे दिया. स्थानीय थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर […]
वारदात. घर के सदस्य घटना के समय नहीं थे
सिलाव : पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था के तामझाम को दरकिनार करते हुए बदमाशों ने चोरी की घटना को भी अंजाम दे दिया. स्थानीय थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर निवासी स्वर्गीय अखिलेश प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे नकद पचास हजार रुपये सहित करीब पांच लाख के गहने की चोरी कर लिया. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सुषमा कुमारी ने बताया कि शनिवार को वह अपने घर पर ताला लगा कर मायके चली गयी थी. इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी उनके किरायदारों द्वारा उन्हें दी गयी.
अपराधियों द्वारा धर के अंदर रखे गोदरेज, लॉकर व दूसरे आलमारी को तोड़ कर अंदर रखे तीन जोड़ी सोने की चेन, मंगल सूत्र, सोने की कार्णवाली, कान की बाली, दस जोड़ी चांदी के पायल सहित अन्य आभूषण की चोरी कर ली. घटना की सूचना जब थानाध्यक्ष को दी गयी तो वह सीएम ड्यूटी की बात कहने लगे. अंत में घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को टेलीफोन पर देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली. गौरतलब है कि पिछले एक माह के भीतर चोरी की यह पांचवीं बड़ी घटना है.
एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी. पुलिस अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है.