पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

घटना में आरोपित पति गिरफ्तार ससुर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज बिहारशरीफ : छह वर्ष की बेटी के सामने बाप व दादा ने उसकी मां की हत्या पीट-पीट कर दी. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव में मंगलवार की देर रात्रि घटी. दोनों बाप-बेटे ने महिला को सोये अवस्था में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 7:34 AM

घटना में आरोपित पति गिरफ्तार

ससुर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज

बिहारशरीफ : छह वर्ष की बेटी के सामने बाप व दादा ने उसकी मां की हत्या पीट-पीट कर दी. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव में मंगलवार की देर रात्रि घटी. दोनों बाप-बेटे ने महिला को सोये अवस्था में एक छोटे गैस सिलिंडर से वार करने के बाद उसके सिर व चेहरे को एक तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस घटना के बाद महिला की मौत मौके पर हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को गांव से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी कृष्णा प्रसाद का अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ पिछले पांच वर्षों से बेहतर संबंध नहीं थे.

महिला का पति कोई काम नहीं किया करता था. पॉकेट खर्च के लिए पत्नी से पैसे की मांग करता था. आये दिन पत्नी को मारा पीटा करता था. वहीं उसकी पत्नी अपने ससुराल के खेत में काम कर अपना व अपने दो बच्चों का पेट पाल रही थी. मृतका का भाई कैलाश प्रसाद ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी वर्ष 2009 में नबीनगर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के साथ किया था. शादी के पांच वर्ष से ही बहनोई द्वारा बहन के साथ मारपीट किया जाता था. करीब तीन वर्ष बहनोई की शिकायत महिला थाने में की गयी थी.

गांव में पंचायत बुला कर दोनों के बीच सुलह समझौता कराया गया था. बावजूद उसके बहनोई के व्यवहार में किसी तरह का परिवर्तन नहीं आया. दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि हालिया अनुसंधान व ग्रामीणों से घटना के संबंध में ली गयी जानकारी के हिसाब से मृतका का पति कोई कार्य नहीं करता था. वह पूरी तरह पत्नी पर आधारित था.

वहीं पत्नी पति पर कोई काम करने का दबाव बनाया करती थी. इसी बात को लेकर पति व उसके ससुर ने उसकी हत्या बेरहमी पूर्वक कर दी. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई के बयान पर पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. ससुर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

मां की हत्या में बेटी चश्मदीद

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका की छह वर्षीया पुत्री शोभा बताती है कि पापा व दादा मिलकर मम्मी की हत्या कर दी. घटना के वक्त शोभा अपनी मां के साथ घर के एक कमरे में सोयी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version