बच्चा चोर समझ कर ट्रेन में यात्रियों ने किया हंगामा
सलौना स्टेशन पर उतार कर यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना बखरी : बखरी के सलौना रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक ट्रेन से बच्चा चोर समझ कर दो यात्री समेत तीन बच्चों को उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया. हुआ यूं कि समस्तीपुर जिले के सिंधिया आंतापुर कुंडल गांव निवासी रित महतो […]
सलौना स्टेशन पर उतार कर यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना
बखरी : बखरी के सलौना रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक ट्रेन से बच्चा चोर समझ कर दो यात्री समेत तीन बच्चों को उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया. हुआ यूं कि समस्तीपुर जिले के सिंधिया आंतापुर कुंडल गांव निवासी रित महतो का पुत्र रमन महतो एवं बजरंग महतो तीन बच्चों को लेकर ट्रेन से हसनपुर से खगड़िया जा रहा था. ट्रेन में एक 10 वर्षीय लड़का राजू जोर-जोर से रो रहा था. इसी में सफर कर रहे दोनों व्यक्तियों को बच्चा चोर समझ कर यात्री हंगामा करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे. कुछ यात्री मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को बखरी के सलौना स्टेशन पर उतार लिया.
और मामले की सूचना पुलिस को दी . सूचना मिलते ही आरपीएफ हसनपुर, जीआरपी रेलथाना खगड़िया, एवं बखरी पुलिस सलौना स्टेशन पहुंच कर पूछताछ करने लगे. पूछताछ में कुंडल निवासी रमन ने पुलिस को बताया कि हमलोगों का असम के शिवसागर में चाय नाश्ते की दुकान है. खगड़िया ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी यह घटना हुई.
रमन नेे बताया कि हमारे साथ तीन बच्चे असम जा रहे थे. जिसमें एक कन्हैया मेरा लड़का है. और दो गांव के ही अशर्फी महतो का एक 12 वर्षीय लड़का राजगीर महतो एवं 10 वर्षीय राजू महतो है. जो दोनों सहोदर भाई हैं. उसका पिता बहुत दिनों से बीमार रहता है. इसलिए उसका दोनों लड़का मेरे ही दुकान में काम करता है. कुछ दिन पूर्व हमारे साथ गांव आया था. वापसी में जाने वक्त ट्रेन में राजू काफी रोने लगा.
जिसको लेकर लोग गलत अर्थ लगा कर हमारे साथ बदसलूकी की. पुलिस ने सभी के साथ गहन पूछताछ की. पूछे जाने पर खगडि़या थाना जीआरपी प्रभारी अध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों को मुक्त करा कर उसके परिजन को सौंप दिया गया है.