7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका की मुहिम – गांव का पैसा गांव में ही रहे

तीन प्रखंडों की जीविका दीदियों को दिये जायेंगे उन्नत आलू के बीज प्रत्येक महिला किसान को एक कट्ठा आलू की खेती को मिलेंगे 40 किलो बीज उत्पादन के बाद इस आलू का प्रयोग बीज के रूप में होगा बिहारशरीफ : गांव का पैसा गांव में ही रहे और किसानों को उन्नत आलू के बीज उपलब्ध […]

तीन प्रखंडों की जीविका दीदियों को दिये जायेंगे उन्नत आलू के बीज

प्रत्येक महिला किसान को एक कट्ठा आलू की खेती को मिलेंगे 40 किलो बीज
उत्पादन के बाद इस आलू का प्रयोग बीज के रूप में होगा
बिहारशरीफ : गांव का पैसा गांव में ही रहे और किसानों को उन्नत आलू के बीज उपलब्ध हों इस बात को ध्यान में रखकर जीविका की वैसी दीदियों को जो आलू की खेती में रूचि रखती हैं, उन्हें जीविका द्वारा उन्नत आलू के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. जीविका जिले के तीन प्रखंडों रहुई, बिहारशरीफ व नूरसराय की जीविका दीदीयों को उन्नत आलू के बीज उपलब्ध करायेगी. आलू के उन्नत बीज सात वेरायटी के होंगे.
इनमें कुपरी, ज्योति, पोखराज, चिप्स सोना, अशोका, ज्योति व ख्याति वेरायटी शामिल हैं. उन्नत आलू के बीज उपलब्ध कराने का उद्देश्य आलू बीज की पुरानी वेराइटी को बदलना है.
जीविका की दीदियां इस नये वेराइटीज के उन्नत आलू का उत्पादन कर भविष्य में इस आलू को बीज के रूप में इस्तेमाल कराना है. इससे जहां आलू के उत्पादन में वृद्धि होगी, वहीं स्थानीय स्तर पर ही किसानों को उन्नत किस्म के आलू के बीज उपलब्ध होंगे.
बांटे जायेंगे 60 क्विंटल आलू के बीज :
तीनों प्रखंड की जीविका की दीदियों के बीच उन्नत किस्म के 60 क्विंटल आलू के बीज अनुदानित दर पर बांटे जायेंगे. प्रत्येक चयनित महिला किसान को एक कट्ठा आलू की खेती के लिए 40 किलो उन्नत आलू के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. प्रयोग के तौर इस प्रयास के माध्यम से यह देखा जायेगा कि आलू का उत्पादन कैसा होता है. क्लाइमेट चेंज होने से उत्पादन पर कैसा प्रभाव पड़ता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसे व्यापक रूप से लागू किया जायेगा और अधिक प्रखंडों की जीविका की दीदियों को उन्नत आलू के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे जीविका की दीदियों को आलू के बीज की कमी नहीं होगी.
केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान से आयेगा बीज : जीविका की दीदियों को उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पटना से बीज मंगाया जा रहा है. 60 क्विंटल इस आलू के बीज में से 700 किलो आलू के उन्नत बीज जीविका द्वारा जीविका की दीदियों को अनुदान पर दिये जाएंगे. बाकी बचे आलू के बीजों को 25 रुपये एवं 45 रुपये किलों के हिसाब से उपलब्ध कराये जाएंगे. एसी/एसटी की जीविका की दीदियों को आलू का यह उन्नत बीज रियायती दर पर 25 रुपये किलो दिये जायेंगे, जबकि अन्य को 45 रुपये किलो बीज दिया जायेगा.
बाजार के जोखिम से किसानों को बचाने की है मुहिम :
किसान जब आलू का उत्पादन करते हैं तब उसका रेट काफी सस्ता होता है. किसानों को जब आलू की फसल लगानी होती है तब बीज का रेट काफी अधिक होता है.
बाजार के इस जोखिम से बचाने के लिए जीविका द्वारा यह मुहिम शुरू की गयी है. इसके तहत स्थानीय स्तर पर ही किसन उन्नत आलू के बीज का उत्पादन कर सकेंगे, जिससे आलू के बीज पर किसानों को होने वाले अनाप-शनाप खर्च को रोका जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
”जिले के तीन प्रखंडों की जीविका दीदियों को उन्नत किस्म के आलू के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. प्रायोगिक तौर पर रहुई, नूरसराय व बिहारशरीफ प्रखंड की वैसी जीविका की दीदियों को यह आलू का बीज उपलब्ध कराया जायेगा, जो आलू की खेती में रूचि रखते हैं. चयनित महिला किसानों में से प्रत्येक को एक कट्ठा आलू की खेती के लिए 40 किलो उन्नत बीज दिये जायेंगे. उत्पादन के बाद आलू को बीज के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा.”
उमाशंकर, भगत, डीपीएम, जीविका नालंदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें