चार हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

अनदेखी . जिले में कल से शुरू होगी धान की खरीद, तय नहीं हुआ लक्ष्य किसानों का बनाया जा रहा डटावेस बिहारशरीफ : खरीफ विपणन मौसम 2017-18 के तहत जिले में बुधवार से धान की खरीद का कार्य शुरू हो जायेगा. धान अधिप्राप्ति की सारी तैयारियां विभाग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 5:55 AM

अनदेखी . जिले में कल से शुरू होगी धान की खरीद, तय नहीं हुआ लक्ष्य

किसानों का बनाया जा रहा डटावेस
बिहारशरीफ : खरीफ विपणन मौसम 2017-18 के तहत जिले में बुधवार से धान की खरीद का कार्य शुरू हो जायेगा. धान अधिप्राप्ति की सारी तैयारियां विभाग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है. जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सोमवार को सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति के मार्ग में आनेवाली सभी बाधाओं को समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया है. धान अधिप्राप्ति कार्य की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह को दी गयी है. धान बेचने के इच्छुक किसानों का तेजी से रजिस्ट्रेशन करने का भी निर्देश दिया गया है.
विगत खरीफ विपणन मौसम में कुल 45494 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया था तथा इन्हीं किसानों से धान की खरीद भी की गयी थी. इस वर्ष भी लगभग चार हजार किसानों को रजिस्ट्रेशन अब तक किया जा चुका है. सभी प्रखंडों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व एक्सक्यूटिव असिस्टेंट के सहयोग से धान बेचने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बिना रजिस्ट्रेशन कराये किसान अपना धान पैक्स अथवा व्यापार मंडलों को नहीं बेच सकते हैं. एमडी श्री सिंह ने किसानों से प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.
किसान 150 क्विंटल तक बेच सकेंगे धान : सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान अपनी भूमि के अनुपात में अधिकतम 150 क्विंटल तक धान बेच सकते हैं. बंटाईदारों के भी 50 क्विंटल तक धान पैक्सों तथा व्यापार मंडलों द्वारा खरीदे जा सकेंगे. बंटाईदारों को भी अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके लिए सभी किसानों को अपने आवेदन कराना आवश्यक है. इसके लिए सभी किसानों को अपने आवेदन पत्रों के साथ अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एलपीसी, करेंट रसीद तथा अपना दो पासपोर्ट साईज की फोटो जमा करनी होगी. बंटाईदारों को वार्ड सदस्य, मुखिया आदि से अनुशंसा कराना होगा.
धान अधिप्राप्ति 2017 -18 एक नजर में
अनुमानित लक्ष्य – 1.5 लाख मीट्रिक टन
पैक्सों की संख्या – 249
व्यापार मंडलों की संख्या – 16
साधारण धान का मूल्य – 1550 रुपये.
ग्रेड ‘ए’ धान का मूल्य – 1570 रुपये.
क्या कहते हैं अधिकारी :
”जिले में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति शुरू हो जायेगी. अधिककारियों को निर्देश दिया गया है. सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.”
विजय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक.
पिछले वर्ष में बंटाईदारों से हुई खरीद की होगी जांच :
पिछले खरीफ विपणन मौसम में नालंदा जिला में लगभग एक लाख 74 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. अब नये विपणन मौसम के शुरू होने के पूर्व ही जिला पदाधिकारी द्वारा बंटाईदारों से पैक्स और व्यापार मंडलों द्वारा खरीदी गयी धान की जांच का आदेश दिया गया है. सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा यह जांच की जायेगी. पैक्सों और व्यापार मंडलों द्वारा यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी गयी तो उन्हें अधिप्राप्ति कार्य से अलग कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version