पत्नी की ईंट से पीट कर हत्या घटना. आरोपित पति फरार
पति के अवैध संबंध का करती थी विरोध पुलिस कर रही मामलों की जांच महिला को नहीं थी कोई संतान बिहारशरीफ : पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को जान देकर चुकाना पड़ा. पति ने बंद कमरे में ईंट से पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मृतका के शरीर के ऊपरी भाग […]
पति के अवैध संबंध का करती थी विरोध
पुलिस कर रही मामलों की जांच
महिला को नहीं थी कोई संतान
बिहारशरीफ : पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को जान देकर चुकाना पड़ा. पति ने बंद कमरे में ईंट से पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मृतका के शरीर के ऊपरी भाग में चोट के कई निशान पाये गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया.
घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव में मंगलवार की देर रात्रि घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सैदी गांव निवासी रामजी गोप का किसी महिला से अवैध संबंध था. इस बात का विरोध उसकी पत्नी इंद्री देवी किया करती थी. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच आये दिन मारपीट की घटनाएं घटती थी. इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी है.
बताया जाता है मंगलवार की देर रात्रि भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी. इस बात पर नाराज पति ने पत्नी की हत्या ईंट से पीट कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि रामजी गोप पूर्व में नूरसराय बाजार में एक किराये के मकान में रहता था. पिछले कई दिनों से यह थाना क्षेत्र के सैदी गांव के पास अपना नया मकान बना रहा था. उसी मकान में अपनी पत्नी को ले जाकर उक्त घटना को अंजाम दिया है.
घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता विशेष जांच के बाद ही पता चल पायेगा. पति के अवैध संबंध को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं करती है. इस संबंध में मृतका के परिजनों से विशेष जानकारी ली जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में मृतका की बहन के बयान पर आरोपित पति के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.मृतका का कोई बच्चा नहीं था.