आयुध निर्माणी नालंदा में युवा संसद शुरू, तीन सौ प्रतिभागी शामिल
राजगीर : केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में जोनल युवा संसद का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पूर्व सांसद विजय कुमार यादव, आयुध निर्माणी नालंदा के जीएम शरद घोडके ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को […]
राजगीर : केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा में जोनल युवा संसद का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पूर्व सांसद विजय कुमार यादव, आयुध निर्माणी नालंदा के जीएम शरद घोडके ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक सभ्य नागरिक बनाना है.
जिसके अंदर करूणा हो, प्रेम हो, सहनशीलता हो तथा विवेक हो. यही शिक्षा की मूल गुणवता है. इसका अभाव आज के समय में देखा जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि आज के बच्चे भावी पीढी हैं. इन्हीं के उपर देश का भविष्य होगा. उन्होंने युवा संसद की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन सराहनीय है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य रामजी सिंह ने अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि जोन स्तरीय इस प्रतियोगिता में वैसे विद्यालय के छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं जो रिजनल स्तर पर आयोजित युवा सांसद प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं.
एक रीजन में 50 केन्द्रीय विद्यालय होते हैं. ये छात्र अपने-अपने क्षेत्र के 50 केन्द्रीय विद्यालयों से चयन होकर यहां तक पहुंचे हैं. इस जोनल प्रतियोतिगता में चयनित होने बाले छात्र-छात्राएं नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. नेशनल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं संसद में बैठकर संसद की कार्यवाही देख सकेंगे. इस अवसर पर मिडिया प्रभारी आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें भोपाल संभाग के केंद्रीय विद्यालय खंडवा, रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय भवानी पटना, पटना संभाग के केंद्रीय विद्यालय सहरसा, लखनऊ संभाग के केंद्रीय विद्यालय अमरापुर कानपुर, बारानसी संभाग से केंद्रीय विद्यालय मनौली इलाहाबाद से कुल 55 -55 बच्चे शामिल हैं. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय राजगीर के छात्राओं ने आकर्षक व मनमोहक लोक नृत्य, स्वागत लोक नृत्य, और कोंकणी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक शरत घोडके, केंद्रीय विद्यालय संगढन के उपायुक्त डॉ. ज्योति वर्मा, संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव आरसी मोहंती, उप सचिव सविधा मोहन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के उपायुक्त वरूण मित्र, एससी साह, डॉ. वीएन भारती, मनोज सिंह, सन्तोष कुमार, विक्रम कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, आरपी राम, वीणा कुमारी, नीतु कुमारी, अनुप्रिया, ऋषिकेश, मृतुंजय, आरके सिंन्हा, आरके प्रसाद, सहित अन्य उपस्थित थे.