नहीं बाज आ रहे राजधानी में विदेशी शराब के धंधेबाज

फुलवारीशरीफ : राजधानी में शराब के शौकीनों की डिमांड पूरी करने के लिए देशी-विदेशी शराब के धंधेबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने एक फिर खेमनीचक के आदर्श नगर में छापेमारी कर एक मकान से दो सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 6:05 AM

फुलवारीशरीफ : राजधानी में शराब के शौकीनों की डिमांड पूरी करने के लिए देशी-विदेशी शराब के धंधेबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने एक फिर खेमनीचक के आदर्श नगर में छापेमारी कर एक मकान से दो सौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने यहां से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.वहीं,

फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर से एक खाली पड़े पुराने मकान को धंधेबाजों ने शराब की बोतल छिपाने का अड्डा बना लिया था. यहां से पुलिस ने 46 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं. बेऊर से देशी दारु का एक कारोबारी जेल भेजा गया. रामकृष्णा नगर थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि आदर्श नगर के सुनील सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर बिक्रम और सन्नी नामक दो धंधेबाज अंग्रेजी शराब का कारोबार चला रहे थे. उधर, फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने ब्रह्मपुर में एक खाली पड़े पुराने मकान से 46 बोतल रॉयल स्टैग शराब की बोतलें बरामद की. पहले यह मकान बिनोद का था, जिसे उसने मसौढ़ी के एक आदमी से बेच दिया था.

आधा दर्जन शराब भट्ठियां की गयीं ध्वस्त : मनेर. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी मनेर पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चला कर गंगा नदी के पास छापेमारी की. पुलिस ने करीब आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दो हजार लीटर से ज्यादा अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस के आने की सूचना मिलने पर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मनेर व आसपास के इलाकों में चल रही शराब की भट्ठियों व विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version