दो गुटों में मारपीट व गोलीबारी, कई घायल

बिहारशरीफ : नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी व लाठी डंडे व छह राउंड गोलियां चली, जिसमें लगभग दर्जनों महिला-पुरूष घायल हो गये. घायलों में दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. इसकी जानकारी मिलते ही नालंदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:16 AM

बिहारशरीफ : नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी व लाठी डंडे व छह राउंड गोलियां चली, जिसमें लगभग दर्जनों महिला-पुरूष घायल हो गये. घायलों में दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. इसकी जानकारी मिलते ही नालंदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,

स्थिति को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. तदुपरांत घटनास्थल पर छबिलापुर थाना प्रभारी निखिल कुमार, दीपनगर थाना तथा सिलाव थाना घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय माहुरी में शिक्षा माता समिति का चुनाव के दरम्यान पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के समर्थकों के बीच विद्यालय परिसर के बाहर कहा-सुनी होने लगी और देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में बदल गया. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये.

घायलों में सुशील कुमार,भोला सिंह एवं सातो सिंह को गंभीर पहुंची, उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया. माता समिति का चुनाव कराने आये पर्यवेक्षक सह समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय माहुरी में जो की संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरुमपुर के अंतर्गत आता है. माता समिति का चुनाव हो रहा था. पचास से ज्यादा माताओं की उपस्थिति में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया. वार्ड सदस्या शारदा देवी की अध्यक्षता में बेबी देवी को सचिव बनाया गया. मनोज कुमार ने बताया कि गांव में मारपीट व गोलीबारी की जो घटना हुई है इसमें चुनाव से कोई भी वास्ता नहीं है. हालांकि इस गांव के पूर्व जिला पार्षद रामाशीष चौधरी ने कहा कि विद्यालय में चल रही माता समिति का चुनाव अवैध रूप से एक साजिश के तहत कराया गया है. लोगों में दहशत फैलाने को लेकर रोड़ेबाजी व गोलीबारी की गयी. उन्होंने प्रशासन से चुनाव को अवैध करार करा निरस्त कर पुनः चुनाव कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version