नशे की हालत में ससुर-दामाद गिरफ्तार

परबलपुर : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में अलावां पंचायत के बड़ीमठ गांव से दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिससे शराब सेवन करने की पुष्टि की गयी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:16 AM

परबलपुर : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में अलावां पंचायत के बड़ीमठ गांव से दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिससे शराब सेवन करने की पुष्टि की गयी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उक्त गांव में शराब चुलाने की सूचना मिली थी. गिरफ्तार लोगों में राजकुमार मांझी व कारू मांझी के रूप में की गयी. जो दोनों आपस में ससुर-दामाद हैं. छापेमारी में शराब बनाने का सामान व उपकरण की बरामदगी नहीं हो सकी है. इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के साथ स्थानीय बाजार में चोरी छिपे शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जबकि पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version