हिलसा में भी होगी सीबीनैट जांच

पहल. जिले के टीबी रोगियों की चिकित्सा में होगी सहूलियत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लगेगी मशीन नहीं लगानी पड़ेगी अब बिहारशरीफ की दौर बिहारशरीफ : टीबी रोगियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर जिले के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के रोगियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें इलाज के लिए बेहतर जांच के लिए जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 4:27 AM

पहल. जिले के टीबी रोगियों की चिकित्सा में होगी सहूलियत

हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लगेगी मशीन
नहीं लगानी पड़ेगी अब बिहारशरीफ की दौर
बिहारशरीफ : टीबी रोगियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर जिले के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के रोगियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें इलाज के लिए बेहतर जांच के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की ओर दौर नहीं लगानी पड़ेगी. सरकार ने इसकी मुकम्मल व्यवस्था कर दी है. सरकार की नयी व्यवस्था के तहत अब हिलसा में भी सीबीनैट की जांच हो सकेगी. हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में जांच की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. इस अस्पताल में बहुत जल्द ही सीबीनैट मशीन लगायी जायेगी.
मशीन लगाने की हरी झंडी विभाग की ओर से मिल गयी है.हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सीबीनैट मशीन लग जाने के बाद यक्ष्मा के रोगियों को बलगम जांच कराने में काफी सुलभ हो जायेगी. अब तक इस रोग से पीड़ित रोगी अपने बलगम की सीबीनैट जांच के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र, बिहारशरीफ आते थे. अब उन्हें इससे छुटकारा मिल जायेगा. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो निकट भविष्य में यह सेवा हिलसा में शुरू हो जायेगी. मशीन लगाने की दिशा में विभागीय तौर पर पहल शुरू कर दी गयी है. जिला यक्ष्मा विभाग व राज्य यक्ष्मा विभाग की ओर से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में इस आधुनिक जांच मशीन लगाने की हरी झंडी दे दी है.
जिले में सीबीनैट की संख्या हो जायेगी दो : सरकार रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में आये दिन ठोस कदम उठाने में लगी है. इसी कड़ी में हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में टीबी के सूक्ष्म जीवाणुओं को पता लगाने के लिए सीबीनैट मशीन लगाने की स्वीकृति दी है. अब जिले में सीबीनैट की संख्या बढ़कर दो हो जायेगी. करीब दो साल से सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला टीबी अस्पताल में एक मशीन लगी हुई है. टीबी रोग के वाहक माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्युलोसिस के सूक्ष्म जीवाणुओं के पता लगाने के लिए बलगम के नमूना लेकर जांच को रोगी जिला यक्ष्मा केंद्र में आते हैं.
दो घंटे में मिल जायेगी रिपोर्ट
सीबीनैट मशीन लग जाने के बाद हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में बलगम जांच को आने वाले टीबी के रोगियों को दो घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जायेगी. इस तरह रिपोर्ट लेने में भी टीबी के मरीजों को आसानी हो जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध करा पायेंगे. यह मशीन एकबार में दो मरीजों के बलगम की जांच करने में सक्षम है. माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्युलोसिस के सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवाणुओं को आसानी से यह मशीन पता लगा लेती है. इस तरह रोगियों को काफी सहूलियत होने वाली है. एक तो बिहारशरीफ आने-जाने से बचेंगे और दूसरी ओर की उन्हें अधिक समय भी नहीं गंवाना पड़ेगा. घर से निकलने के कुछ ही घंटे बाद रोगियों को जांच रिपोर्ट हाथों में होगी.हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सीबीनैट मशीन का संचालन करने के लिए लैब तकनीशियन व यक्ष्मा सहायकों को ट्रेंड किया जायेगा. इन कर्मियों को जिला यक्ष्मा केंद्र, बिहारशरीफ में विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर आसानी से मशीन का संचालन कर बलगम की बेहतर जांच कर सकेंगे. मशीन लगने के बाद उक्त कर्मियों को ट्रेंड करने की पहल शुरू की जायेगी.
हिलसा के आठ प्रखंडों के लोग होंगे लाभान्वित
हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सीबीनैट मशीन लग जाने और काम शुरू हो जाने के बाद एक बहुत बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो सकेंगे. यानी कि इस अनुमंडल में कुल आठ प्रखंड हैं.इन आठ प्रखंडों में चिह्नित यक्ष्मा के रोगियों के बलगम की जांच इस अस्पताल में लगने वाली आधुनिक मशीन से हो सकेगी. यह जांच मरीजों को नि:शुल्क की जायेगी. इतना ही नहीं नालंदा जिले की सीमा पर स्थित पटना, जहानाबाद,गया के जो हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के आसपास प्रखंड स्थित है. उन प्रखंडों के यक्ष्मा मरीज चाहेंगे तो इसका लाभ उठा सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
यक्ष्मा रोगियों की सहूलियत को देखते हुए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सीबीनैट मशीन लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. निकट समय में यह सेवा शुरू हो जाने की संभावना है. उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि मशीन लगाने के लिए कक्ष का चयन किया जाये.
डॉ रवींद्र कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,नालंदा

Next Article

Exit mobile version